शुक्रवार, 23 मई 2008

विभिन्न स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

 

ग्वालियर दिनांक 22 मई 2008- निगमायुक्त के निर्देशन में क्षेत्र क्र. 3 के अंतर्गत लालचन्द्र/नारायणदास स्थित कबूतर वाली (मोरी वाली बाखर) राजा की मण्डी, ग्वालियर द्वारा अवेैध रूप से लेट्रींग/बाथरूम का निर्माण कर लिया गया था। उक्त अवैध निर्माण को भवन अधिकारी कीर्तिवर्धन मिश्रा, उपयंत्री केशव सिंह चौहान की निशानदेही में तुड़ाई की गई।

       कार्यवाही के समय दिनेश अग्रवाल, ई.ई. प्रेम कुमार पचौरी, ए.ई. एवं थाना ग्वालियर का पुलिस बल उपस्थित रहा । कार्यवाही प्रांरभ से पूर्व आवेदक की पत्नी एवं पुत्री द्वारा कार्यवाही का विरोध किया गया । तत्पश्चात आरक्षक द्वारा समझाइश के पश्चात कार्यवाही प्रांरभ की गई ।

       चार शहर का नाका, रसूलाबाद रोड, हजीरा, तानसेन रोड, पाताली हनुमान रोड, स्टेट बैंक चौराहा, लोको, लक्ष्मणपुरा, पड़ाव, फूलबाग आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाए गये एवं हाथ ठेलों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया।

       लश्कर क्षेत्र के अंतर्गत ए.जी.ऑफिस रोड, जयेन्द्रगंज, दौलतगंज, कलेक्टे्रट रोड, नजरबाग मार्केट, बाड़ा सदर कार्यालय से फट्टे हटवाए गये। सराफा, राममंदिर, फालका बाजार, छप्पर वाला पुल, शिन्दे की छावनी, फूलबाग आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाए गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, मदाखलत अधिकारी द्वय दिग्विजय सिंह जादौन, सहायक निरीक्षक सुरेश शर्मा, अजय सक्सैना मय दल बल सहित मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: