शनिवार, 24 मई 2008

बाल संजीवनी अभियान के तहत 1361 वजन मेले लगे

बाल संजीवनी अभियान के तहत 1361 वजन मेले लगे

ग्वालियर 23 मई 08 । राज्य शासन द्वारा 15 मई 08 से प्रारंभ किये गये बाल संजीवनी अभियान के दौरान ग्वालियर जिले में 23 मई तक 1361 वजन मेलों का आयोजन किया गया । इन मेलों के अंतर्गत जन्म से 5 वर्ष तक के 96 हजार 961 बच्चों, 9 हजार 141 गर्भवती महिलाओं व 29 हजार 360 किशोरी बालिकाओं का वजन लिया गया । वजन मेलों के दौरान लगभग साढ़े 57 हजार से अधिक बच्चों को विटामिन '''' की खुराक तथा 29 हजार 366 हितग्राहियों को डी वर्मिंग गोली प्रदाय की गई ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: