गुरुवार, 29 मई 2008

विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 27 मई 2008- ग्वालियर क्षेत्रांतर्गत उपयंत्री क्षेत्र क्र. 9 के पत्र के अनुसार बूस्टन कॉलेज के सामने कम्पनी द्वारा जो बिना अनुमति निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे रूकवाया गया। बाधवा बिल्डर्स द्वारा जो बाउण्ड्रीबाल का निर्माण कराया जा रहा था उसे बंद कराया गया।

       सिटीसेन्टर, स्टेशन बजरिया, बस स्टेण्ड, गांधी रोड, कुम्हरपुरा, बारादरी चौराहा तक, पड़ाव आदि क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट कराया गया। श्री राघवचन्द्रा, प्रमुख सचिव, 0प्र0 शासन के अर्धाशासकीय पत्र क्र. 342/08/18-3, दिनांक 07.03.2008 के अनुसार अचलेश्वर रोड, जयेद्रगंज, दौलतगंज, बाड़ा, राममंदिर, नई सड़क, गस्त का ताजिया, जिन्सी नाला न. 1, 2 एवं 3 से आवारा पशु पकड़वाकर खिड़क झांसी रोड 10 मवेशी बंद करायी गई।

       माधौगंज क्षेत्र से आवारा कुत्ते पकड़वाकर खिड़क एनीमल क्योर झांसी रोड में दाखिल कराये गये। कार्यवाही दौरान नजरबाग मार्केट, बाड़ा, जनकगंज, हनुमान चौराहा, राममंदिर, जयेन्द्रगंज, अचलेश्वर रोड, ए.जी. ऑफिस रोड आदि से अस्थायी अतिक्रमण हटाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया।

कार्यवाही दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, अजय सक्सैना दरोगा श्याम शर्मा समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ कार्यवाही में उपस्थित रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: