मंगलवार, 27 मई 2008

सी.पी. कॉलोनी पुनर्घनत्वीकरण योजना को जिला समिति ने दी सहमति

सी.पी. कॉलोनी पुनर्घनत्वीकरण योजना को जिला समिति ने दी सहमति

ग्वालियर 26 मई 08 । ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित सी.पी. कॉलोनी पुनर्घनत्वीकरण योजना को जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला समिति ने सहमति दे दी है । राज्य स्तरीय समिति के अनुमोदन के पश्चात इस योजना पर काम शुरू हो जायेगा । इस योजना के लिये ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा साढ़े 28 करोड़ रूपये की राशि प्रस्तावित की गई है । योजना के तहत लगभग 22 करोड़ रूपये के निर्माण कार्य कराये जाना प्रस्तावित हैं । इस प्रकार योजना से जी.डी.ए. को करीबन 6 करोड़ रूपये का लाभ अनुमानित है । आज यहां राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में सम्पन्न हुई जिला समिति की बैठक में अपर आयुक्त श्री राजेश बाथम, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपाल अधिकारी श्री विजय अग्रवाल, संयुक्त संचालक नगर एवं ग्राम निवेश श्री बी.के. शर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री भार्गव सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

       जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने जी.डी.ए. के अधिकारियों से कहा कि प्रस्तावित सी.पी कॉलोनी पुनर्घनत्वीकरण योजना में भविष्य को ध्यान में रखकर पार्किंग, पेयजल, सीवेज आदि के संबंध में स्पष्ट प्रावधान करें । साथ ही उन सभी तकनीकी पहलुओं का ध्यान रखें जो आधुनिक आवासीय कॉलोनी के लिये आवश्यक है । जी.डी.ए. के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय अग्रवाल ने बताया कि सी.पी. कॉलोनी पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत ग्राउण्ड फलोर सहित छ:-छ: मंजिल के 80 फलैट व अन्य निर्माण कार्य करायें जायेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: