आतंकवाद विरोध दिवस संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने दिलाई शपथ
ग्वालियर 21 मई 08 । आतंकवाद विरोध दिवस पर संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद तथा हिंसा विरोधी शपथ दिलाई । इस अवसर पर उपायुक्त सुश्री शशिकला खत्री सहित संभागीय एवं जिला अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे । मोतीमहल स्थित ग्वालियर संभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर में डॉ. कोमल सिंह द्वारा शपथ का वाचन किया गया जिसे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दोहराया । सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ को दोहराते हुये कहा कि ''हम भारतवासी अपने देश की अंहिसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे । हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं'' । इसी प्रकार कलेक्टर कार्यालय परिसर में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री वेद प्रकाश ने आतंकवाद तथा हिंसा विरोधी शपथ दिलाई ।
आतंकवाद विरोध दिवस के इस मौके पर संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह सहित सभी उपस्थितों ने गत दिनों राजस्थान के गुलाबी नगर जयपुर में आतंकियों द्वारा किये गये बम विस्फोटो में दिवगंत नागरिकों के प्रति दो मिनिट का मौन धारण कर विनम्र श्रध्दांजलि भी अर्पित की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें