संभाग में इस वर्ष 8 लाख 20 हजार 700 हैक्टर क्षेत्र में खरीफ फसल लेने का लक्ष्य प्रस्तावित
ग्वालियर 28 मई 08 । ग्वालियर संभाग में इस वर्ष 8 लाख 20 हजार हैक्टर क्षेत्र में खरीफ फसल लेना प्रस्तावित किया गया है । जो पिछले वर्ष की तुलना में 32.6 हैक्टर क्षेत्र अधिक है पिछले वर्ष संभाग में 7 लाख 88 हजार 100 हैक्टर क्षेत्र में खरीफ फसल ली गई थी ।
संभाग के शिवपुरी जिले में सर्वाधिक 2 लाख 61 हजार 500 हैक्टर क्षेत्र में खरीफ फसल लेना प्रस्तावित की है जो गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 6.0 हैक्टर अधिक है । पिछले वर्ष 2 लाख 55 हजार 500 हैक्टर क्षेत्र में फसल लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था । इसी तरह इस वर्ष गुना जिले में 2 लाख 20 हजार 600 हैक्टर क्षेत्र में खरीफ फसल लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । जो गत वर्ष की तुलना में 15.6 हैक्टर अधिक है । गत वर्ष 2 लाख 5 हजार हैक्टर क्षेत्र में फसल प्रस्तावित की गई थी । ग्वालियर जिले में इस वर्ष एक लाख 17 हजार 900 हैक्टर क्षेत्र में खरीफ फसल लेना प्रस्तावित किया गया है । जो गत वर्ष की तुलना में 4.09 हैक्टर अधिक है । जिले में गत वर्ष एक लाख 13 हजार हैक्टर क्षेत्र में फसल लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था । अशोक नगर जिले में इस वर्ष एक लाख 48 हजार 100 हैक्टर क्षेत्र और दतिया जिले में 72 हजार 600 हैक्टर क्षेत्र में खरीफ फसल लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । दोनों जिलों में इस वर्ष क्रमश: 1.5 और 4.6 हैक्टर क्षेत्र में खरीफ बढ़ोत्री की गई है ।
ग्वालियर जिले में 15 हजार हैक्टर क्षेत्र में धान, 7 हजार 700 हैक्टर क्षेत्र में ज्वार, एक हजार हैक्टर क्षेत्र में मक्का, 15 हजार हैक्टर क्षेत्र में बाजरा इसी तरह कुल 38 हजार 700 हैक्टर क्षेत्र में अनाज फसल लेना प्रस्तावित है । जिले में 2 हजार हैक्टर क्षेत्र में अरहर, 3 हजार हैक्टर क्षेत्र में मूंग, 5 हजार 200 हैक्टर क्षेत्र में उड़द इस तरह कुल 10 हजार 200 हैक्टर क्षेत्र में दलहन फसल लेना प्रस्तावित किया है । तिलहन फसलों में 69 हजार हैक्टर क्षेत्र में फसल प्रस्तावित की गई है । जिसमें डेढ़ हजार हैक्टर क्षेत्र में मूंगफली, 61 हजार 500 हैक्टर क्षेत्र में सोयाबीन लेना प्रस्तावित किया है ।
शिवपुरी जिले में 54 हजार हैक्टर क्षेत्र में अनाज फसल लेना प्रस्तावित है । साढ़े 3 हजार हैक्टर क्षेत्र में धान, 10 हजार हैक्टर क्षेत्र में ज्वार, 30 हजार हैक्टर क्षेत्र में मक्का और 10 हजार 500 हैक्टर क्षेत्र में बाजरा फसल लेना प्रस्तावित की गई है । इसी तरह 33 हजार हैक्टर क्षेत्र में दलहन फसल लेना प्रस्तावित की गई है । इसमें 2 हजार हैक्टर क्षेत्र अरहर 6 हजार हैक्टर क्षेत्र में मूंग, 25 हजार हैक्टर क्षेत्र में उड़द लेना प्रस्तावित की गई है । एक लाख 74 हजार 500 हैक्टर क्षेत्र में तिलहन फसलें लेना प्रस्तावित किया गया है इसमें 65 हजार हैक्टर क्षेत्र में मूंगफली, 12 हजार हैक्टर क्षेत्र में तिल और 97 हजार हैक्टर क्षेत्र में सोयाबीन लेना प्रस्तावित किया है ।
गुना जिले में 34 हजार 200 हैक्टर क्षेत्र में अनाज फसल लेना प्रस्तावित की गई है । इसमें एक हजार हैक्टर क्षेत्र में धान, 15 हजार हैक्टर क्षेत्र में ज्वार, 18 हजार हैक्टर क्षेत्र में मक्का और 200 हैक्टर क्षेत्र में बाजरा लेना प्रस्तावित किया गया है । जिले में 13 हजार 600 हैक्टर क्षेत्र में दलहन फसल लेना प्रस्तावित किया गया है इसमें 3 हजार 500 हैक्टर क्षेत्र में अरहर, 4 हजार 200 हैक्टर क्षेत्र में मूंग, 5 हजार 900 हैक्टर क्षेत्र में उड़द फसल लेना प्रस्तावित किया गया है । जिले में एक लाख 72 हजार 800 हैक्टर क्षेत्र में तिलहन फसल लेना प्रस्तावित किया है जिसमें एक हजार हैक्टर क्षेत्र में मूंगफली, 3 हजार हैक्टर क्षेत्र में तिल और एक लाख 68 हजार 200 हैक्टर क्षेत्र में सोयाबीन फसल लेना प्रस्तावित है ।
अशोकनगर जिले में 14 हजार हैक्टर क्षेत्र में अनाज फसल लेना प्रस्तावित किया है इसमें 900 हैक्टर क्षेत्र में धान, साढ़े 4 हजार हैक्टर क्षेत्र में ज्वार, साढ़े 8 हजार हैक्टर क्षेत्र में मक्का, 100 हैक्टर क्षेत्र में बाजरा फसल लेना प्रस्तावित किया है । 44 हजार हैक्टर क्षेत्र में दलहन फसल लेना प्रस्तावित किया है इसमें एक-एक हजार हैक्टर क्षेत्र में अरहर और मूंग, 42 हजार हैक्टर क्षेत्र में उड़द लेना प्रस्तावित है । 90 हजार 100 हैक्टर क्षेत्र में तिलहन फसल लेना प्रस्तावित है इसमें 8-8 सौ हैक्टर क्षेत्र में मूंगफली और तिल फसल ली जायेगी । 80 हजार हैक्टर क्षेत्र में सोयाबीन इसके अलावा साढ़े 8 हजार हैक्टर क्षेत्र में अन्य फसल लेना प्रस्तावित है । दतिया जिले में 8 हजार 600 हैक्टर क्षेत्र में अनाज फसल लेना प्रस्तावित है इसमें 2 हजार हैक्टर क्षेत्र में धान, साढ़े 3 हजार हैक्टर क्षेत्र में ज्वार, 2 हजार हैक्टर क्षेत्र में मक्का, एक हजार 100 हैक्टर क्षेत्र में बाजरा फसल ली जायेगी । 23 हजार हैक्टर क्षेत्र में दलहन फसल लेना प्रस्तावित है इसमें 2 हैक्टर क्षेत्र में अरहर, 3 हजार हैक्टर क्षेत्र में मूंग और 18 हजार हैक्टर क्षेत्र में उड़द ली जायेगी । 41 हजार हैक्टर क्षेत्र में तिलहन फसल लेना प्रस्तावित है इसमें 10 हजार हैक्टर क्षेत्र में मूंगफली, 30 हजार हैक्टर क्षेत्र में तिल और एक हजार हैक्टर क्षेत्र में सोयाबीन की फसलें ली जायेंगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें