जिला न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन आज
ग्वालियर 29 मई 08 । जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एल एच थधानी के मार्ग दर्शन में प्रत्येक माह के प्रत्येक शुक्रवार एवं प्रथम तथा तृतीय शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया जाता है । इसी श्रृंखला में 30 मई शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया है । इसमें दीवानी, फौजदारी, मोटर यान दुर्घटना क्लेम, आदि प्रकरणों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निराकरण किया जायेगा । जिला विधिक अधिकारी श्री प्रधान ने बताया कि दीवानी प्रकरणों का लोक अदालत के माध्यम से निराकरण होने पर शासन द्वारा न्याय शुल्क वापस किये जाने का भी प्रावधान है । श्री प्रधान ने बताया कि लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु तीन खंडपीठों का गठन किया गया है । इनमें पीठासीन अधिकारी के रूप में अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती सुनीता गुप्ता, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक श्री राजीव कुमार अग्रवाल और व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 श्री ए के मिश्रा होंगें ।
जिला विधिक अधिकारी ने पक्षकारों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराके लोक अदालत का लाभ उठायें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें