शुक्रवार, 30 मई 2008

हज में चिकित्सकों से अस्थायी प्रतिनियुक्ति के लिये आवेदन 30 जून तक आमंत्रित विदेश मंत्रालय को भेजना होगा आवेदन

हज में चिकित्सकों से अस्थायी प्रतिनियुक्ति के लिये आवेदन 30 जून तक आमंत्रित विदेश मंत्रालय को भेजना होगा आवेदन

ग्वालियर 29 मई 08   हज 2008 में मध्यप्रदेश से सऊदी अरब में अस्थायी प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले चिकित्सकों से आवेदन-पत्र आगामी 30 जून तक आमंत्रित किये गये हैं। आवेदकों को अपना आवेदन भारत सरकार के विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली को निर्धारित शर्तों के अनुसार भेजना होगा।

मध्यप्रदेश स्टेट हज कमेटी की सचिव श्रीमती नुसरत मेहंदी के अनुसार हज कमेटी इण्डिया, मुम्बई से प्राप्त जानकारी के तहत ऐसे इच्छुक डॉक्टर जो हज 2008 में अस्थायी प्रतिनियुक्ति पर सऊदी अरब जाना चाहते हैं, उनसे निर्धारित अहर्ताओं के अंतर्गत आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन करने की अहर्ताओं में ऐसे इच्छुक आवेदक जिन्हें कम से कम पांच वर्ष का अनुभव चिकित्सा अधिकारी के तौर पर होना चाहिये। यदि पांच वर्ष के अनुभव वाले आवेदन प्राप्त नहीं होते हैं तो दो वर्ष के अनुभवी आवेदकों के आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। आवेदनकर्ता की आयु एक जनवरी, 2009 को 50 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये। साथ ही ऐसे आवेदक जो इस हैसियत से तीन या उससे अधिक बार जा चुके हों उन्हें आवेदन करने की पात्रता नहीं होगी। महिलाओं पर ये शर्तें लागू नहीं होंगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: