नगर पालिक निगम, ग्वालियर आमखों टंकी पूरी भरने से ऊंट गली में दो वर्ष बाद पानी मिला
ग्वालियर दिनांक 27 अप्रैल 2008:- आमखो टंकी अपनी उच्चतम क्षमता 22 फुट भरने से आज लश्कर पश्चिम के विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों को भरपूर पेयजल अंतिम छोर तक उपलब्ध हुआ। आमखों टंकी पिछले 4 वर्षो में व्याप्त पेयजल संकट को देखते हुये कभी भी इतनी अधिक क्षमता तक नहीं भरी गई। पिछली बार महापौर महोदय के निर्देशों पर उक्त टंकी को 22 फुट तक भरा गया। जिस कारण कासिम खां के बाड़े तक मोतीझील का पानी पहुंचा। ऊट गली निवासी श्रीमती ब्यास, रिटायर प्रोफेसर द्वारा जनसंपर्क कार्यालय में दूरभाष पर फोन कर बताया कि वे जल समस्या से इतनी अधिक परेशानी थीं कि उनके द्वारा अनेकों बार उनकी गली में पानी न आने की शिकायत की गई थी, लेकिन आमखो टंकी भरने से आज उनकी गली में इतना अधिक पानी पहुंचा कि नागरिक जिन्होंने ने कम पानी आने के कारण अपनी टोंटियां निकाल रखी थीं, आज अपने पाईपों में टोटियां लगाने के लिये मजबूर हो गये। उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षो से तिघरा का पानी नहीं आ रहा था, पीएचई विभाग द्वारा टेंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही थी। आमखों टंकी के उच्च भराव से आज जवाहर कालोनी, चना कोठार, कम्पू, कासिम खां के बाड़े, ईदगाह, कुदालकर की गोठ में नागरिकों को डेढ़ घण्टे तक जल सप्लाई का लाभ मिला।
लश्कर पश्चिम के सहायकयंत्री के.सी. अग्रवाल द्वारा बताया गया कि आज वार्ड क्रमांक 36 में सुभाष पार्क तथा शिंदे की छावनी में दो गहरे बोर किये गये, जिससे वार्ड क्र. 36 के नागरिकों को पर्याप्त पानी मिल सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें