583 वजन मेलों का आयोजन
ग्वालियर 28 मई 08 । बच्चों में होने वाली कुपोषण बीमारी से मुक्ति दिलाने के लिये बाल संजीवनी अभियान का 12वां चरण 15 मई 08 से प्रारंभ है । अभियान के दौरान अभी तक 583 वजन मेलों का आयोजन किया गया है । इन मेलों में 0 से 5 वर्ष तक के एक लाख 26 हजार 649 बच्चों और 11 हजार 491 गर्भवती महिलाओं व 38 हजार 226 किशोरी बालिकाओं का वजन लिया गया । 80 हजार से अधिक बच्चों को विटामिन ''ए'' की खुराक तथा 31 हजार 313 लोगों को डी-वर्मिंग की गोलियां वितरित की गईं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें