पंचायत उप चुनाव : सूचना जारी, मतदान 11 जून को
ग्वालियर 21 मई 08 । जिले की पंचायतों में रिक्त पंच-सरपंच पदों तथा नवगठित पंचायतों एवं उन पंचायतों जिनका कार्यकाल पूर्ण हो चुका है ऐसी पंचायतों में उपचुनाव का कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया है । निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 21 मई 08 को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन जारी किया गया । सूचना का प्रकाशन जारी करते हुये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला प्रारंभ हुआ । 21 मई को ही स्थाई (सीटों) आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन किया गया । कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 मई रखी गई है । इस दिन अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे । नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 29 मई को पूर्वान्ह 10.30 बजे से होगी । अभ्यर्थी अपनी अभ्यर्थिता से 31 मई 08 को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे । नाम वापसी के बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर उन्हें निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा । मतदान 11 जून 08 को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा । मतगणना भी मतदान केन्द्रों पर मतदान के तुरंत पश्चात होगी । 12 जून को पंच-सरपंच जनपद पंचायत सदस्यों के मामले में सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा विकासखंड मुख्यालय पर प्रात: 9 बजे से होगी । जिला पंचायत सदस्य के मामले में निर्वाचन परिणाम की घोषणा विकासखंड मुख्यालय से 13 जून को होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें