मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत जन जागृति शिविर 7 जून से
ग्वालियर 30 मई 08 । पंजीकृत खेतीहर मजदूरों को मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना का अधिकाधिक लाभ दिलाने के मकसद से आगामी 7 जून से जिले में विशेष जन जागृति शिविर आयोजित किये जायेंगे । जिला प्रशासन द्वारा इन शिविरों का आयोजन मुख्यमंत्री द्वारा समाधान ऑन लाइन के माध्यम से तथा समय-समय पर दिये गये निर्देशों के परिलान में किया जा रहा है । जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियों से इन शिविरों में उपस्थित होकर खेतीहर मजूदरों को लाभान्वित कराने तथा उन्हें योजनाओं की जाकनारी दिलाने के निर्देश दिये हैं ।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत 7 जून को जनपद पंचायत मुख्यालय मुरार में शिविर आयोजित होगा । इसी प्रकार 11 जून को जनपद पंचायत बरई, 12 जून को डबरा तथा 13 जून का जनपद पंचायत भितरवार में जन जागृति शिविर लगेंगे। इन शिविरों में खेतीहर मजदूर परिवारों को प्रसूति सहायता, छात्रवृत्ति, मेधावी छात्र पुरस्कार, विवाह सहायता, चिकित्सा सहायता, आम आदमी बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना में शामिल अन्य सहायता योजनाओं का लाभ दिया जायेगा । साथ ही इन योजनाओं के संबंध में जानकारी भी दी जायेगी । सभी जनपद पंचायतों के कार्यपालन अधिकारी को इन शिविरों की तिथियों के संबंध में व्यपाक प्रचार- प्रसार करने के निर्देश दिये गये हैं । शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग, उप संचालक कृषि विभाग, अधीक्षक भू-अभिलेख एवं बंदोवस्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग तथा जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें