शनिवार, 5 जुलाई 2008

विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 04 जुलाई 2008-  मदाखलत दस्ते द्वारा गोविन्द पुरी पार्क में झोपड़ी वालों को तीन दिवस के अन्दर हटाने के सख्त निर्देश दिए तथा श्री बग्गा निवासी लक्ष्मी बाई रोड़ की शिकायत पर लक्ष्मी बाई कॉलोनी में श्री बग्गा के भवन के पीछे लगाया गया वोर्ड हटवाया गया । यूनिवर्सिटी बाउण्ड्री से रखी हुई दो पीढ़ियों को हटवाया गया। यूनिवर्सिटी रोड,गोविन्दपुरी रोड, सिटी सेंटर, पडाव, स्टेशन, बजरिया, फूलबाग गेट तक अस्थाई अतिक्रमण हटवाए गये ।

       उपायुक्त राजस्व सुरेन्द्र सिंह भदौरिया एवं सहायक आयुक्त गुलाब राव काले के निर्देश पालन में किलागेट चौराहा, हजीरा, ग्वालियर, तानसेन रोड, लोको आदि क्षेत्रों से ठेलों को हटवाया गया, तथा उन्हें हॉकर्स जोन में लगाने की हिदायत दी गई । ट्रांसपोर्ट नगर से दूरभाष पर प्राप्त शिकायत अनुसार एक बीमार गाय को इलाज हेतु वेटनरी चिकित्सा केन्द्र भिजवाया गया ।

लश्कर क्षेत्र क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 19 हेमसिंह की परेड में उपायुक्त राजस्व श्री सुरेन्द्र सिंह भदौरिया के निर्देशानुसार क्वार्टर खाली कराने पहुंचे बालवाडी संस्था का सामान जप्त किया व सिविल डिस्पेसरीन वसुन्धरा राजे छात्रावास वालों को सोमवार तक खाली करने का समय दिया गया, नजरबाग मार्केट से 20 फटटे वालों का सामान जप्त किया तथा बाड़ा क्षेत्र से सराफा बाजार, फालका बाजार शिन्दे की छावनी से ठेलों वालों को हॉकर्स जोन भिजवाया गया, तथा हेम सिंह की परेंड निगम कॉलोनी में क्वार्टर खाली कराने के समय वसूली प्रभारी श्री ज्ञान सिंह व कर संग्रहक नवाब सिंह राणा उपस्थित रहें।

मदाखलत कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी द्वय सत्यपाल सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह जादौन, सहा. निरीक्षक सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, दरोगा श्याम शर्मा,   विजय माहौर दलबल सहित समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ कार्यवाही में उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: