307 नलजल व स्थल योजना चालू
ग्वालियर 19 मई 08 । ग्वालियर संभाग में पेयजल व्यवस्थाओं के तहत 307 नलजल व स्थल योजनायें चालू हैं । इनमें 240 नलजल और 67 स्थल योजनायें हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले में 58 नलजल योनायें चालू हैं । दतिया जिले में 47 नलजल और 3 स्थल योजनायें चालू हैं । इसी तरह गुना जिले में 60 नलजल व 15 स्थल योजनायें, अशोक नगर जिल में 29 नलजल और दो स्थल योजनायें और शिवपुरी जिले में 46 नलजल तथा 49 स्थल योजनायें चालू हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें