रविवार, 4 मई 2008

सहरिया जनजाति के 6 हितग्राहियों को स्वरोजगार हेतु मिली एक लाख 20 हजार रूपये की राशि

सहरिया जनजाति के 6 हितग्राहियों को स्वरोजगार हेतु मिली  एक लाख 20 हजार रूपये की राशि

ग्वालियर 3 मई 08 सहरिया जनजाति के हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु विधायक श्री ध्यानेन्द्र सिंह ने मुरार विकासखंड के 6 हितग्राहियों को एक लाख 20 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदाय की गई इस मौके पर राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 12 हितग्राहियों को 10 हजार के मान से एक लाख 20 हजार की सहायता राशि प्रदाय की गई

       जनपद पंचायत कार्यालय मुरार परिसार में आयोजित कार्यक्रम में मुरार क्षेत्र के विधायक श्री ध्यानेन्द्र सिंह, मुरार जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हस्तिनापुर के सहरिया जनजाति के हितग्राही श्री बेताल सिंह पुत्र केवल को रेडीमेट कपडा व्यवसाय, श्री कल्लू पुत्र रामचंद्र को रेडीमेट कपडा व्यवसाय तथा श्री देवी लाल पुत्र धनीराम को डीजल पम्प के लिये प्रत्येक को 20-20 हजार रूपये की सहायता प्रदाय की गई । जबकि ग्राम पंचायत उटीला के हितग्राही श्री सुदामा पुत्र गणेश को साईकिल मरम्मत व्यवसाय, श्री पप्पू पुत्र हीरा को टी.व्ही. मरम्मत सामान क्रय करने तथा श्री मोहन सिंह पुत्र धिगाराम को किराना स्टोर शुरू करने हेतु प्रत्येक हितग्राही को 20-20 हजार की सहायता राशि प्रदाय की गई । इस अवसर पर जनपद पंचायत मुरार की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती ऊषा  पी शर्मा, विधायक प्रतिनिधि के रूप में श्री सेवाराम शर्मा, जनपद सदस्य श्रीमती मोती राजा, श्री नरेन्द्र सिंह गुर्जर, श्री कैलाश श्रीवास्तव, सरपंच हस्तिनापुर श्री राकेश लाहरिया, सरपंच उटीला श्री नारायण सिंह सहित आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन पंचायत निरीक्षक श्री बी.एस. कुशवाह ने किया ।  

 

कोई टिप्पणी नहीं: