शनिवार, 3 मई 2008

नगर निगम, ग्वालियर महापौर ने कहा जलप्रदाय व्यवस्था सुदृढ़ रखें अन्यथा घर बैंठे

नगर निगम, ग्वालियर  महापौर ने कहा जलप्रदाय व्यवस्था सुदृढ़ रखें अन्यथा घर बैंठे

ग्वालियर दिनांक 2 मई 2008- जलप्रदाय के अधिकारी पानी के अपव्यय को रोककर नगर की जनता को समान एवं समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध करावें, व्यवस्था में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरूद्व कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। पानी के अपव्यय ना रोक पाने वाले पीएचर्ऌ अधिकारी दण्डित किये जावेंगे। मोतीझील संयंत्र से पर्याप्त पानी मिलने के बाद भी यदि नागरिकों को समुचित पानी नहीं मिला तो अधिकारियों की लापरवाही मानी जावेगी। निगमायुक्त ऐसे अधिकारियों पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करें। उक्त निर्देश महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने विगत रात्रि 4 घण्टे चले मैराथन बैठक में निगमायुक्त को दिये ।

       उन्होंने अधिकारियों की खिचाई करते हुये कहा कि पीएचर्ऌ क़े अधिकारी अपने मोबाईल बंद रख रहे हैं अधिकांश जनता व जनप्रतिनिधियों की शिकायतें अधिकारियों के मोबाईल बंद रखने की है। उन्होंने कहा कि मैं जनता के दूसरे मोबाईलों और टेलीफोनों से प्रत्येक कर्मचारी को फोन करके जांच करूंगा यदि मोबाईल बंद पाया गया तो संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी ।

       महापौर ने कहा कि पानी के अपव्यय का सबसे बड़ा कारण स्लूज बाल्ब तथा राईडरों के खोले बंद किये जाने का कोई कर्मचारी का नियंत्रण न होना है उन्होंने कहा कि पेयजल टंकियों की तरह स्लूज बाल्ब आपरेट करने का भी सम्पूर्ण रिकार्ड रखा जावे तथा लिखित में कर्मचारियों की डयूटी लगाई जावे ।

       निगमायुक्त राजेश बाथम द्वारा बैठक के दौरान पीएचर्ऌ अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि पानी के अपव्यय को रोकने के लिये मदाखलत का अमला या उपनगरीय कार्यालयों के सहायक आयुक्त पीएचर्ऌ अमले के साथ निरंतर पेट्रोलिंग करेंगे ।

       उन्होंने कहा कि जहां-जहां स्लूज बाल्ब लीकेज होने से पानी का अपव्यय हो रहा है ऐसे सभी स्लूज बाल्ब 2 दिन में बदलने की कार्यवाही की जावे तथा राईडरों से होने वाले अपव्यय को रोकने के लिये रात्रिकालीन डयूटी में लगा अमला राईडरों को आपरेट करों तथा सभी राईडरों पर नम्बर डाले जावे ।

       महापौर द्वारा बुलायी यह मैराथन बैठक शहर की टंकियों के शत प्रतिशत भरने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिये बुलायी गई थी। लश्कर पश्चिम तथा पूर्व की गोरखी, सिकंदर कम्पू, संजय नगर, लक्ष्मणतलैया, संजय काम्पलेक्स, आमखो की टंकी जल के सप्लाई में लीकेज होने से मोतीझील में पर्याप्त पानी आने के बावजूद भी उक्त टंकियां पूरी तरह से नहीं भर पा रही है ।

       मोतीझील संयंत्र के नवीनीकरण तथा नये पम्प स्थापित होने से संजय काम्पलेक्स की टंकी जो अभी तक 3 मीटर भरती थी अब 5 मीटर भरने लगी है, इसी प्रकार डेढ़ घण्टे पहले भरने लगी है। पीएचर्ऌ अधिकारियों ने स्पष्टीकरण दिया कि 14 इंची बाल्बो में लीकेज हो जाने से टंकियों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है। निगमायुक्त राजेश बाथम ने स्लूज बाल्बों की मरम्मत करने के स्थान पर नये स्लूज बाल्ब तत्काल क्रय कर बदलने कनिर्देश दिये ताकि प्रमुख लीकेज बंद कर टंकियों में पानी पर्याप्त मात्रा में भेजा जा सके ।

       जलप्रभारी दत्तात्रेय भालेराव एवं रविन्द्र सिंह राजपूत ने पश्चिम क्षेत्र की सिकंदर कम्पू क्षेत्र की टंकी में पर्याप्त पानी ना पहुंचने के लिये अधिकारियों को फटकार लगाई जिस पर निगमायुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि पम्पिंग मेन से सिकंदर कम्पू की टंकी के लिये 2 घण्टे अतिरिक्त पानी दिया जावे। उक्त व्यवस्था आज दिनांक से ही लागू की जावे ।

       महापौर ने अधिकारियों को फटकार देते हुये कहा कि मेरे पास आने वाली फोन शिकायतों की संख्या से स्पष्ट हो रहा है कि पीएचर्ऌ क़ा अमला पर्याप्त मेहनत कर रहा है। पीएचर्ऌ अमला अपने काम काम में कसावट लाये इसका प्रमाण मुझे जनता की आने वाली शिकायतों से ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन में कसावट लाने के लिये कार्यपालनयंत्री तथा निगमायुक्त तथा उपनगरीय कार्यालयों के उपायुक्त प्रत्येक 3 दिन में पीएचर्ऌ अमले की बैठक लेकर समीक्षा करें । उन्होंने कडे शब्दों में अधिकारियों को चेतावनी दी नौकरी करना है तो करो नहीं तो घर बैठो । कर्मचारी चुनौती के रूप में काम करें ताकि मिल रहे पर्याप्त पानी का समान वितरण हो सके ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: