शुक्रवार, 2 मई 2008

ग्रीष्म ऋतु में फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिये सभी एहतयाती उपाय करें - कलेक्टर

ग्रीष्म ऋतु में फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिये सभी एहतयाती उपाय करें - कलेक्टर

ग्वालियर एक मई 08 ग्रीष्म ऋतु में फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिये सभी एहतयाती उपाय किये जायें मैदानी अमला मुस्तैदी के साथ काम करे और खंड स्तर से लेकर सभी डिपो होल्डर पर दवाओं का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित हो यह निर्देश जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को दिये हैं संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें डॉ. एच.एस. शर्मा ने भी इसके लिये विभागीय अधिकारियों को सचेत किया है

जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने निर्देश दिये हैं कि मैदानी अमले के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि गांव स्तर पर बीमारी फैलने की सूचना तत्काल जिला स्तर पर मिल जाये, ताकि वहां त्वरित गति से सहायता पहुंचाई जा सके सड़े गले फल, बिना ढके खाद्य पदार्थों के विक्रय को रोकने की कार्रवाई करने के लिये भी कलेक्टर ने कहा है उन्होंने पेयजल स्त्रोतों जैसे कुओं आदि में नियमित रूप से क्लोरीनिकेशन करने और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की मदद से हैण्डपम्प के जल शुध्दिकरण की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये हैं हर डिपो होल्डर पर पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक घोल (.आर.एस), क्लोरीन की गोलियां, पैरासीटामूल टेबलेट सहित अन्य जीवन रक्षक दवाईयों का भंडारण करने के लिये भी कहा गया है

       स्वास्थ्य विभाग के अमले को हिदायत दी गई है कि ग्रीष्मकाल में आन्त्रशोध, पेचिस व दस्त, कौलेरा, पीलिया, मस्तिष्क ज्वर आदि बीमारियों की रोकथाम व नियंत्रण को लेकर सदैव सजग रहें । संयुक्त संचालक ने संक्रामक बीमारियों से तत्परता से निपटने के लिये जिला एवं खंड स्तर पर कॉम्बेट टीम को सक्रिय करने के निर्देश दिये हैं। जिला स्तरीय टीम में भेषज, शिशु रोग विशेषज्ञ व पैरामेडीकल स्टॉफ व चतुर्थ श्रेणी स्टाफ के साथ एक वाहन हर समय तैयार रखने के लिये कहा गया है । इस वाहन में औषधियों व आवश्यक उपकरणों का पर्याप्त प्रबंध करने के भी निर्देश दिये गये हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: