जिले में 1 लाख 7 हजार 963 छात्राओं को गणवेश वितरण हेतु 2 करोड़ 15 लाख 82 हजार की राशि जारी
10 से 15 जुलाई के बीच साइकिलें एवं गणवेश वितरित होगी
ग्वालियर 1 जुलाई 08 । जिले में स्थित शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों, मदरसों तथा आश्रमों में अध्यनरत 1 लाख 7 हजार 963 छात्राओं को बेहतर गुणवत्ता की नि:शुल्क गणवेश वितरण हेतु जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा 2 करोड़ 15 लाख 92 हजार 6 सौ रूपये की राशि पालक-शिक्षक संघों को जारी कर दी गई है ।
जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि जिले में स्थित शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, विद्यालयों, मदरसों एवं आदिवासी आश्रमों में अध्ययनरत 1 लाख 7 हजार 963 छात्राओं को प्रति छात्रा के 200 रूपये के मान से नि:शुल्क गणवेश वितरण हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार पालक शिक्षक संघों के खाते में 2 करोड़ 15 लाख 92 हजार 600 रूपये की राशि जमा कर दी गई है । जिसमें भितरवार विकासखंड की 19 हजार 636 छात्राओं को, डबरा की 24 हजार 685 छात्राओं को, घाटीगांव की 17 हजार 4 सौ छात्राओं को मुरार ग्रामीण विकासखंड की 28 हजार 419 छात्राओं को, मुरार शहरी विकासखंड में 27 हजार 823 छात्राओं को , मदरसों में अध्ययनरत 2 हजार 213 छात्राओं को और आदिवासी आश्रमों में 610 छात्राओं को प्रति 200 रूपये के मान से पालक शिक्षक संघों को राशि प्रदाय की गई हे ।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने सभी प्रधान अध्यापकों को निर्देशित किया है कि 10 से 15 जुलाई के मध्य विकासखंडस्तरों पर आयोजित होने वाले गणवेश एवं साईकिल मेलों में गुणवत्तायुक्त गणवेश पसंद करने के लिये पालक शिक्षक संघ के सदस्यों को आमंत्रित करें जिससे कि गुणवत्तायुक्त गणवेश क्रय करने का अवसर प्राप्त हो सके ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें