शुक्रवार, 4 जुलाई 2008

इन्वेस्टर मीट के लिये प्रस्तावित सड़कों का निरीक्षण किया

इन्वेस्टर मीट के लिये प्रस्तावित सड़कों का निरीक्षण किया

ग्वालियर दिनांक 02 जुलाई 2008- जनकार्य प्रभारी रविन्द्र सिंह राजपूत तथा अपर आयुक्त सुरेश शर्मा द्वारा आज आगामी 29 30 जुलाई को प्रस्तावित इन्वेस्टर मीट के लिये निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों का दल सनातन धर्म ए.जी. ऑफिस, सिंधिया कन्या विद्यालय रोड, पड़ाव से गुरूद्वारा तथा अन्य निर्माणाधीन संभावित मार्गों का निरीक्षण करने  पहुंचा । 

       जनकार्य प्रभारी श्री राजपूत द्वारा इन्वेस्टर मीट में आने वाले विदेशी व्यवसायियों के स्वागत के लिये शहर को सुन्दर, आकर्षक बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। निरीक्षण के दौरान जनकार्य प्रभारी द्वारा जल भराव वाली ऐसी सड़कें जहां थोड़ा सा पानी बरसने पर पानी एकत्रित हो जाता है उन स्थानों से पानी की निकासी के स्थाई बंदोबस्त हेतु सीमेण्ट कंक्रीट निर्माण हेतु निर्देश दिये गये हैं ।

       निरीक्षण के दौरान फूलबाग चौराहे से गुरूद्वारा तक नगर निगम की विभिन्न सम्पत्तियों यदा चिड़ियाघर, अम्बेडकर पार्क, मोती मस्जिद के बाहर की फुटपाथ पर टाईल्स लगाने के निर्देश भी दिये गये ।

       नगर निगम ग्वालियर द्वारा इन्वेस्टर मीट के दौरान शहर को सजाने के लिये सड़कों के डाम्बरीकरण हेतु एक करोड़ रूपयें के टेण्डर आंमत्रण की प्रक्रिया प्रांरभ कर दी गई है।

       निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त सुरेश शर्मा के अतिरिक्त अधीक्षणयंत्री चतुर सिंह यादव, कार्यपालनयंत्री दिनेश अग्रवाल, सहायकयंत्री प्रेम पचौरी, अरविन्द्र चतुर्वेदी इत्यादि उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: