बुधवार, 16 जुलाई 2008

29-30 जुलाई को इन्वेस्टर्स मीट में होगा भारी निवेश जिला कलेक्टर श्री त्रिपाठी द्वारा तैयारियों की समीक्षा

29-30 जुलाई को इन्वेस्टर्स मीट में होगा भारी निवेश जिला कलेक्टर श्री त्रिपाठी द्वारा तैयारियों की समीक्षा

ग्वालियर 14 जुलाई08 । मध्यप्रदेश में औद्योगिकरण को गति देने की दिशा में  चलाई जा रही मुहिम अन्तर्गत 29 एवं 30 जुलाई को ग्वालियर में आयोजित की जा रही इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों की आज यहां जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने समीक्षा की। आयुक्त नगर निगम डा. पवन शर्मा सहित साडा, ग्वालियर विकास प्राधिकरण, मेला प्राधिकरण, पर्यटन, स्वास्थ्य, विद्युत, लोक निर्माण,गृहनिर्माण मंडल सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी तथा राजस्व अधिकारी उपस्थित थे ।

       बैठक में निर्माणाधीन अधोसंरचना कार्य, नगर का सौंदर्यीकरण तथा आने वाले अतिथि निवेशकों की आव-भगत सहित सभी मुद्दों पर बिन्दुवार अद्यतन प्रगति की जानकारी लेते हुये जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से व्यक्तिगत रूचि लेकर समय पूर्व निर्माण कार्य पूरा करवाने की हिदायत दी । उन्होंने अपर आयुक्त नगर निगम श्री राजेश बाथम तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा को निर्माण कार्यों की दैनिक प्रगति की समीक्षा करने की भी जिम्मेदारी सौंपी ।

       उल्लेखनीय है कि ग्वालियर में आयोजित 29-30 जुलाई की इन्वेस्टर्स मीट मध्यप्रदेश शासन का प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन है, जिसमें भारी संख्या में देश के जाने माने निवेशक तथा स्थानीय उद्योगपति एवं उद्यमी शिरकत करेंगे । गत 9जुलाई को इसी सिलसिले में भोपाल से प्रदेश जलसंसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा,पूर्वमंत्री व प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रमुख सचिव उद्योग श्री सत्य प्रकाश तथा राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री प्रवीण गर्ग के साथ आकर आयोजन स्थल का जायजा लिया तथा तैयारियों के सबंध में जरूरी निर्देश भी दिये । बाद में 11 जुलाई को स्वयं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में एक उच्चस्तरीय बैठक में आयोजन संबंधी सूक्ष्म समीक्षा की । उन्होंने कहा कि कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, शिक्षा, स्वास्थ्य , पर्यटन, चिकित्सा, सूचना प्रौद्योगिकी, राज्य सरकार के दिल्ली- मुम्बई कारीडोर (डीएमआईसी) काउंटर मेग्नेट सिटी और ऊर्जा क्षेत्र के निवेशकों से विशेष रूप से सम्पर्क किया जावे ।

       ग्वालियर व्यापार मेला परिसर स्थित निर्यात सुविधा केन्द्र में अयोजित की जाने वाली इस दो दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट में 27 अरब 43 करोड़ के एमओयू प्रस्तावित हैं । स्थानीय चैम्बर आफ कामर्स भी आयोजन में सहयोगी भूमिका अदाकर रहा है । उद्योग विभाग के स्थानीय अधिकारियों का अनुमान है कि सभी के सहयोग एवं रचनात्मक प्रयासों से इन्वेस्टर्स मीट से काफी आशाएं की जा सकती हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: