नि:शक्तजनों के कल्याण हेतु बनी कार्ययोजना : जिले में लगेंगें शिविर
ग्वालियर 14 जुलाई 08 । उत्थान अभियान के तहत नि:शक्तजनों के समग्र पुनर्वास हेतु कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशों के तहत जिले की एक समयबध्द कार्ययोजना तैयार की गई है । कार्ययोजना के अन्तर्गत नि:शक्तजनों के स्वास्थ्य परीक्षण शल्य चिकित्सा तथा सेवा शिविरों का आयोजन किया जायेगा ।
एक हजार 166 नि:शक्तजन हुये लाभान्वित गत दो वर्षों के दौरान जिले में नि:शक्तजनों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रदाय करने एवं शल्य क्रिया हेतु आयोजित 40स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों के माध्यम से 1166 नि:शक्तजनों को सहायता प्रदाय कर लाभान्वित किया जा चुका है । जिसमें 494 को ट्रायसाइकिल, 168 को श्रवण यंत्र, 187 को वैसाखी, 51 को कृत्रिम पैर, 134 को कैलीपर्स, 18 को जूते, 57 को व्हील चेयर, 5को छड़ी, 19 को सर्जरी कर तथा 33 अन्य हितग्राही लाभान्वित किये गये । |
सामाजिक न्याय के संयुक्त संचालक श्री पी डी श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में तैयार कार्ययोजना के तहत प्रत्येक विकासखंड में तीन-तीन अनुसरण एवं परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जायेगा । आयोजित होने वाले शिविरों के लिये अलग-अलग विभागों के अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को उत्तरदायित्व निर्धारित किये गये हैं । जिसमे मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक(लीड बैंक), जिला शिक्षा अधिकारी, संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र ग्वालियर, रोशनी संस्था, रामकृष्ण आश्रम, एवं मंदबुध्दि व्यक्तियों के लिये कार्यरत अन्य स्वयं संस्थाओं को उत्तरदायित्व सौंपे गये हैं ।
संयुक्त संचालक ने बताया कि कार्ययोजना के तहत प्रत्येक विकासखंड में 3 अनुसरण एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे । जिसमें ग्रामीण क्षेत्र जनपद पंचायत बरई के तहत 3 सितम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहना में, 8 सितम्बर को ग्राम पंचायत तिघरा में और 15 सितम्बर को ग्राम पंचायत वीरपुर में अनुसरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित होंगे । जनपद पंचायत डबरा में 19 सितम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टेकनपुर में 24 सितम्बर को ग्राम पंचायत छीमक और 29 सितम्बर को ग्राम पंचायत शुक्लहारी में शिविर आयोजित होंगें । इसी प्रकार जनपद पंचायत भितरवार के तहत 4 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरसौंदी, 12 अक्टूबर को हरसी, और 17 अक्टूबर को सिकरौदा में शिविर आयोजित होंगें । ग्रामीण क्षेत्र मुरार के तहत 22 अक्टूबर को सिविल हास्पीटल मुरार में , 24 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उटीला और 5 नवम्बर को प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर में । शहरी क्षेत्र के तहत 12 नवम्बर को जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र ग्वालियर में, 19 नवम्बर को सिविल हॉस्पीटल सिकंदरकम्पू में, 24 नवम्बर को नगर पंचायत पिछोर, 28 नवम्बर को नगर पंचायत बिलौआ, 3 दिसम्बर को नगर पंचायत आंतरी में शिविर आयोजित होंगें । यह शिविर प्रात: 9 बजे से अपरान्ह 4 बजे आयोजित होंगें । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों में चिन्हित नि:शक्तजनों की शल्य चिकित्सा जयारोग्य चिकित्सालय ग्वालियर में की जायेगी ।
संयुक्त संचालक ने बताया कि कार्य योजना के तहत शिविरों में चिन्हित नि:शक्तजों को कृत्रिम अंग, उपकरण प्रदान करने एवं उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा शिविरों का आयोजन किया जायेगा । जिसमें 10 दिसम्बर को जनपद पंचायत मुरार में, 17 दिसम्बर को जनपद पंचायत डबरा में, 22 दिसम्बर को जनपद पंचायत भितरवार में और 27 दिसम्बर को जनपद पंचायत बरई में जबकि शहरी क्षेत्र में 29 दिसम्बर को जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र ग्वालियर में प्रात: 9 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक आयोजित होंगें । कार्ययोजना के तहत जुलाई से सितम्बर माह तक विशेष स्कूलों की स्थापना तथा विद्यालयों में अध्यनरत नि:शक्त छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति की कार्यवाही की जायेगी ।
कार्ययोजना के तहत नि:शक्तजनों एवं स्वसहायता समूहों का गठन तथा पूर्व से गठित समूहों को शामिल किया जायेगा । नि:शक्तनों को लाभान्वित करने हेतु कोर एरिया तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में प्रवेश, शालाओं में प्रवेश , प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार तथा बाधारहित वातावरण निर्माण हेतु सतत् कार्यवाही की जायेगी । कार्ययोजना के तहत समेकित शिक्षा योजना के तहत नि:शक्तजनों को प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराई जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें