त्रुटि रहित निर्वाचक नामावली के लिये मतदाता सूचियों की शतप्रतिशत जांच होगी
मतदाता सूचियों की जांच के लिये नोडल एवं सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण संपन्न
ग्वालियर 14 जुलाई 08 । निर्वाचक नामावली पूरी तरह त्रटि रहित रहे, इसमें किसी भी तरह की गलती न हो इस उद्देश्य से प्रकाशित मतदाता सूचियों की शतप्रतिशत जांच की जायेगी ।
आज राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में निर्वाचक नामावली की शतप्रतिशत शुध्दता की जांच के लिये नोडल अधिकारियों, सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ । प्रशिक्षण के दौरान एडीएम श्री आर के जैन और उप निर्वाचक अधिकारी श्री शरद श्रोतिया ने नोडल अधिकारियों एवं सुपरवाइजरों को विशेष पुनरीक्षण 2008 की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली की शतप्रतिशत शुध्दता के लिये दिशा निर्देश दिये । प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को बताया गया कि मतदाता की फोटो व अन्य प्रविष्टियों की जांच की जाकर त्रुटि सुधार हेतु नामावली के कालम के अतिरिक्त एक कालम विवरण का बनाया जाकर एक चेक लिस्ट तैयार की जावे । इस विवरण के कालम में त्रुटियां अंकित की जावें, जिनका सुधार कराया जाना है । इस चैक लिस्ट पर बीएलओ द्वारा हस्ताक्षर करके प्रमाण पत्र सत्यापन उपरांत नोडल अधिकारी के माध्यम से ईआरओ को साथ में दिया जायेगा । जिन बिन्दुओं पर जांच होना है उनमें मतदाता की फोटो सही है अथवा नहीं तो फोटो के ऊंपर प्रश्न चिन्ह अंकित किया जावे तथा दी गई क्रास लाइन टेबिल से उपलबधतानुसार रोल में उपलबध सही फोटो अंकित की जावे । यदि सही फोटो उपलब्ध नहीं है तो स्पष्ट रूप से स्वयं की जिम्मेदारी पर उन्हें फोटो न होना अंकित करना होगा।
इसके अलावा मतदाता का नाम, पता रिश्ता, जन्म तिथि कम्प्यूटर फीड के अनुसार यदि पता लम्बा है तो वह पूर्णत: एंटर किया जा सकेगा । इस स्थिति में मुख्य पता देखा जाये कि वह ठीक है अथवा नहीं तथा सुधार की आवश्यकतानुसार मुख्य पता अंकित किया जाये । यदि पूर्ण जन्म तिथि ज्ञात न हो तो मात्र उसका वर्ष अनुमानित वर्ष दिया जाये ।
एडीएम श्री आर के जैन ने नोडल आफीसरों को उनके दायित्वों को समझाते हुये कहा कि 15 जुलाई से 18 जुलाई के मध्य बीएलओ द्वारा किये गये परीक्षण की 10 प्रतिशत जांच करेंगें । नोडल अधिकारी अपने जांच प्रतिवेदन में मतदाता सूची की फोटो प्रविष्टियां जैसे अनुभाग, मकान नम्बर, क्रम संख्या, नाम , आयु एवं अन्य विवरण को समाहित करते हुये विशेष विवरण सहित 18 जुलाई को अपना प्रतिवेदन देंगें । इसी तरह नोडल अधिकारी द्वारा किये परीक्षण का सुपरवाइजरों द्वारा 3 प्रतिशत जांच की जायेगी । जांच के दौरान सुपरवाइजर द्वारा नोडल के परीक्षण से शेष रहे भागों , अनुभागों को समाहित करेंगें । सुपरवाइजर 19 से 22 जुलाई तक कार्य पूर्ण कर जांच प्रमाण पत्र सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करायेंगें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें