बुधवार, 16 जुलाई 2008

हरसी हाई लेवल केनाल की आधारशिला 18 जुलाई को

हरसी हाई लेवल केनाल की आधारशिला 18 जुलाई को

जिला कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक के साथ लिया तैयारियों का जायजा

ग्वालियर 14 जुलाई 08 । प्रदेश सरकार की पहल पर जिले में सिंचाई के क्षेत्र में नित-नये आयाम जुड़ रहे हैं । इस कड़ी में तकरीबन 635 करोड़ रूपये की लागत से बनने जा रही हरसी हाई लेवल केनाल की आधारशिला 18 जुलाई को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री वेंकैया नायडू के साथ रखेंगे । जिले की जनपद पंचायत भितरवार के ग्राम करहिया में आयोजित होने जा रहे इस कार्यकम की तैयारियों का जायजा जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज पुलिस अधीक्षक श्री व्ही के सूर्यवंशी के साथ लिया । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा सहित लोक निर्माण, जलसंसाधन तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उनके साथ थे ।

       जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने करहिया पहुंचकर हरसी हाई लेबल केनाल के शुभारंभ समारोह स्थल, हेलीपेड आदि का जायजा लिया । उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं में जुटे अधिकारियों को हिदायत दी कि वर्षा ऋतु को ध्यान में रखकर सभी व्यवस्थाओं को मूर्त रूप दें । साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि यहां आने वाले ग्रामीणजनों को कोई कठिनाई न हो । श्री त्रिपाठी ने इस अवसर पर ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी कठिनाइयां व समस्यायें भी सुनीं। पुलिस अधीक्षक श्री व्ही के सूर्यवंशी ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों को पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।

       उल्लेखनीय है कि जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा के विशेष प्रयासों से हरसी हाई लेवल केनाल मंजूर हुई है । इस डिवीजन के कार्यपालन यंत्री श्री सी एम मिश्रा ने बताया कि यह परियोजना 634 करोड़ 78 लाख रूपये की लागत की है । परियोजना के पूर्ण होने पर 45 हजार 245 हैक्टर क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का इजाफा होगा । इस परियोजना से ग्वालियर एवं भिंड जिले के 238 गांवों के हजारों किसान लाभान्वित होंगें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: