बुधवार, 16 जुलाई 2008

//हरियाली महोत्सव //कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों के साथ करहिया में पौध रोपण किया

//हरियाली महोत्सव //कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों के साथ करहिया में पौध रोपण किया

ग्वालियर 14 जुलाई 08 । जिले में हरियाली महोत्सव के तहत जगह-जगह पौधरोपण का सिलसिला जारी है । इसी कड़ी में आज जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्री व्ही के सूर्यवंशी ने ग्रामीणों तथा अन्य अधिकारियों के साथ ग्राम करहिया में स्थिति एक पहाड़ी की तलहटी में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे । इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा व स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने भी पौधरोपण कर हरियाली महोत्सव में सहभागिता निभाई।

       पौधरोपण के दौरान जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने एक बार पुन: दोहराया कि लगाये गये पौधों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायें । उन्होंने इस मौके पर ग्रामीणों का भी पौधरोपण के लिये आह्वान किया । उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण एक पुनीत कार्य है इससे न केवल पर्यावरण की रक्षा होती है बल्कि भूमि व मिट्टी का संरक्षण भी होता है । ग्रामीणजन बड़े पैमाने पर पौधे रोपें और उनकी सुरक्षा भी करें । कलेक्टर के साथ ग्रामीणों ने आंवला, जामुन व जेट्रोफा  के करीबन 500 पौधे रोपे । पौधरोपण स्थल पर एकीकृत पड़त भूमि जलग्रहण क्षेत्र परियोजना करहिया द्वारा पशुअवरोधक खंती का निर्माण भी साथ-साथ किया जा रहा है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: