कांग्रेस पार्षदों के साथ जनता का आक्रोश फूटा
ग्वालियर 03 जुलाई 2008। नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र सिंह तोमर द्वारा प्रेस को बताते हुये कहा है कि लंबे समय से गंदे पानी की सप्लाई, कचरे के ढेर और सड़कों पर फैलता नाले का पानी आदि समस्याएं झेल रहे लोगों को आक्रोश गुरूवार को उस समय फूट पड़ा जब कांग्रेस के पार्षद उनके द्वार पर उनकी समस्याएं पूछने पहुंचे । थोड़े-बहुत शोरगुल के साथ शुरू हुआ धरना जो नगर निगम के अधिकारियों द्वारा समस्या निराकरण के आश्वासन के बाद ही समाप्त हुआ ।
यह नजारा था माधौगंज क्षेत्र के लक्कड़खाना इलाके का यहां नाले के किनारे रहने वाले लोगों में निगम प्रशासन के प्रति खासा आक्रोश था। इलाके के जनसमस्या हल करो अभियान के तहत वार्ड क्र. 52 में दूसरे दिन पहुंचे नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र तोमर, स्थानीय पार्षद डॉ. मीरा शर्मा, पार्षद दल प्रभारी आनंद शर्मा, कुसुम शर्मा, सुधीर गुप्ता, इस्माइल खां, पठान, सुरेश पहलवान, रमेश भारती, कैलाश सिंह, पूर्व पार्षद डॉ. देवेन्द्र शर्मा आदि को क्षेत्र के लोगों ने न सिर्फ नलों से निकला गंदा पानी दिखाया, बल्कि सड़क पर फैल रहे नाले के दुर्गन्धयुक्त पानी का भी नजारा दिखाया। क्षेत्र के लोगों का कहना था कि वे लंबे समय से नाटकीय जीवन जीने को मजबूर हैं, क्योंकि तमाम शिकायतों के बाद भी नगर निगम के अधिकारी इन समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं।
हालांकि बुधवार को किये गये निरीक्षण के दौरान कांग्रेस पार्षदों द्वारा यहां से कचरा हटवाने के निर्देश दिये गये थे, उस तारतम्य में आज सुबह से ही निगम प्रशासन द्वारा लेबर भेजकर सफाई की व्यवस्था शुरू करा दी गई थी, लेकिन वर्षों का जमा कचरा एक ही दिन में साफ कर पाना संभव नहीं था। लोगों का आक्रोश यह भी था कि यहां अस्थायी रूप से रखा जाने वाला कचरा तत्काल प्रभाव से हटाकर समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।
लोगों से समस्याएं सुनने के बाद कांग्रेस पार्षदों ने क्षेत्र के उपायुक्त अभय राजनगांवकर, सहायक आयुक्त जयकिशन गौड़, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 18, 19 व 20 के क्षेत्राधिकारी सहित पी.एच.ई. के सहायकयंत्री डी.के. गुप्ता व उपयंत्री प्रवीण दीक्षित को मौके पर बुलवाया। अधिकारियों चर्चा के बाद बताया कि नाले की सफाई का कार्य तीन-चार दिन में शुरू करवा दिया जाएगा ताकि सड़क पर पानी न फैले। पेयजल आपूर्ति व गंदे पानी की सप्लाई रोकने के संबंध में सहायकयंत्री श्री गुप्ता न तो समस्या का कारण बता पाए और न ही निराकरण की अवधि/पार्षदों द्वारा आक्रोश व्यक्त करने पर उन्होंने एक सप्ताह में समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया।
अधिकारियों के आश्वासन पर धरना इस शर्त पर समाप्त हुआ कि यदि समयावधि में समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो जनांदोलन किया जाएगा। अभियान के तहत शुक्रवार से हस्ताक्षर अभियान चलाकर महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव जनता के बीच लाया जाएगा। अभियान के दौरान मुख्य रूप से रमेश भारती, पंकज मारवाह, मोनू सोलंकी, अमर कुटे, मुन्नैश निगम, भगवानदास खरे, पट्टू पाण्डे, दिनेश जैन, जफर सिद्दीकी, सुनील पाण्डे आदि उपस्थित थे ।
कांग्रेस का जन समस्या हल करो अभियान शुक्रवार को मूर्तिकारों का मौहल्ला वार्ड क्रमांक 33 के कम्युनिटी हॉल से अभियान की शुरूआत होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें