शनिवार, 5 जुलाई 2008

ग्‍वालियर नगर निगम महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव अब जनता के बीच

महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव अब जनता के बीच

ग्वालियर 03 जुलाई 2008। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि शहर की समस्याओं से बेखबर और सत्ता के मद में चूर भाजपा के महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव अब जनता के बीच लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में लगातार विपक्ष द्वारा समय-समय पर परिषद में समस्याएं उठाने का प्रयास किया गया, लेकिन महापौर के इशारे पर उन्हें बहुमत के आधार पर अमान्य कर दिया गया। गर्मियों भर शहर के लोगों ने पेयजल समस्या के चलते महापौर कार्यालय व निवास पर प्रदर्शन किए, ज्ञापन सौंपे, लेकिन समस्या का समाधान करने की बात तो दूर कुछ प्रदर्शनकारियों पर उल्टे मुकदमें लदवा दिए गए। अभी तक कोई भी निर्णय महापौर द्वारा जनहित में कोई निर्णय नहीं किया गया है। ऐसे में परिषद में महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना तो इसलिये बेकार है, कि वहां भाजपा ही बहुमत में है। ऐसी स्थिति में अब जनता के बीच अविश्वास प्रस्ताव लाकर उनसे हस्ताक्षरित पत्र राज्यपाल व मुख्यमंत्री को सौंपकर उनसे महापौर को पदच्युत करने का आग्रह किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि यदि आप निगम की कार्यपध्दति से संतुष्ट नहीं है तो अविश्वास पत्र पर हस्ताक्षर कर कांग्रेस पार्षदों के पास जमा कराऐं। उन्हाेंने कहा कि जो नगरपिता अपने क्षेत्र के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा सकता उसे पद पर रहने का अधिकार नहीं है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: