जिंसी नाला रोड़ विभागीय स्तर पर बनाने के निर्देश
ग्वालियर दिनांक 04 जुलाई 2008- निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा द्वारा आज शहर विभिन्न क्षेत्रों में प्रस्तावित सड़क निर्माण के कार्यो का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त सर्वप्रथम जिंसीनाला क्षेत्र में गये जहां उन्होंने सड़क निर्माण्ा हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस क्षेत्र में सडक निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया में कोई टेंडर नही आने के कारण सडक निर्माण का कार्य कराने हेतु संबंधित इंजीनियरों को अग्रिम देकर विभागीय स्तर पर सडक निर्माण कराया जावें । इसके बाद निगमायुक्त हुडको योजनांतर्गत निर्माणाधीन कम्पू चार शहर का नाका रोड़ पर रोड़ चौडाई में बाधक एस ए एफ की बाउण्ड्री बॉल का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद अपर आयुक्त सुरेश कुमार को एस.ए.एफ के अधिकारियों से चर्चा कर शहर हित में बाउण्ड्री बॉल को पीछे खिसकाने हेतु अनुरोध करनेका निर्देश दिया । निगमायुक्त द्वारा इसके बाद राजपायगा रोड का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों से रोड निर्माण मे विलम्ब पर जानकारी चाही गई । अधीक्षक यंत्री जनकार्य द्वारा बताया गया कि उक्त रोड के डामरीकरण का अनुमापन तैयार कर संक्षम स्वीकृति हेतु मेयर इन कांउसिल को भेज दिया गया है । स्वीकृति प्राप्त होते ही रोड निर्माण्ा का कार्य प्रारंभ कर दिया जावेगा ।
निगमायुक्त द्वारा आज सावरकर चौराहे पर जनभागीदारी से प्रस्तावित गोलम्बर निर्माण का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें