शनिवार, 5 जुलाई 2008

दीनदयाल नगर में निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान

दीनदयाल नगर में निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान

ग्वालियर दिनांक 04 जुलाई 2008-  दीनदयाल क्षेत्र में आज नगर निगम ग्वालियर द्वारा सीडीसी कम्पनी के सफाई कर्मचारियों के साथ वृहद सफाई अभियान शुरू किया गया अभियान के दौरान निगम के 10 कर्मचारियों तथा सीडीसी के 12 कर्मचारियों को सम्मिलित कर दीनदयाल नगर में विभिन्न स्थानों पर दलेल लगाई गई उक्त आशय की  जानकारी सहायक आयुक्त मुरार श्याम कुमार खरे द्वारा जनसम्पर्क के माध्यम से प्रेस को दी गई । उन्होने बताया कि विगत दिवस उपायुक्त मुरार प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा दीनदयाल नगर में सफाई की शिकायतो के निराकरण हेतु धर घर से कचरा संग्रहण का कार्य सुचारू रूप से न चलने पर सीडीसी एजन्सी को नोटिस दिया गया थां । आज नगर निगम ग्वालियर द्वारा दीनदयाल के 5 ब्लॉकों में सीवर लाईनों की सफाई कराई गई । साथ ही दीनदयाल नगर ए ब्लॉक स्थित पार्क में थ्रीडी मशीन लगाकर चार ट्रक कचरा उठाया गया

       उपायुक्त मुरार डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा बताया गया सैनिक कॉलोनी तथा सूर्य विहार कॉलोनी की पेयजल समस्या के निवारण के लिए वोर करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है सैनिक कॉलोनी में 1 वोर पूर्ण हो चूका तथा 1 वोर गतिशील है उन्होने बताया कि वार्ड क्र 25 की शिवकॉलोनी तथा जडेरूआ गांव मे कराये गये वोरों में हेण्डपम्प लगाये जाने के आदेश भी दे दिये गये है । उन विज्ञाप्ति मे बताया गया कि इन्द्रमणी नगर में पीने के पानी में सीवर का पानी मिल जाने से उत्पन्न स्थिति से निवटने के लिए आज सीवर संक्सन मशीन लगाकर इन्द्रमणी नगर की विभिन्न सीवर लाईनों की सफाई कराकर 2 ट्रोली मलबा निकलवाया गया ।

       सहायक आयुक्त मुरार द्वारा आज पार्षद वार्ड 23 श्रीमती मधु शाक्य के साथ नदी पार टाल क्षेत्र में सीवर लाईनों में आई रूकवाट का निरीक्षण कर पी.एच ई परियोजना के सहायक यंत्री श्री श्रीवास्वत को तत्काल सीवर मरम्मत के निर्देश दिये ।

       आज के अभियान में क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 7 के क्षेत्राधिकारी अशोक मौर्य तथा क्षेत्रीय क्र. 8 के कार्य अधिकारी किशोर कुमार द्वारा प्रशसंनीय कार्य किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: