रविवार, 6 जुलाई 2008

विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 05 जुलाई 2008-  सहायकयंत्री क्षेत्र क्र. 8 के अनुसार बी.एस.एफ. कॉलोनी भिण्ड रोड में पंकज सिंह (दीपू) राठौर द्वारा अपने भवन की छत पर टॉवर लगाने का कार्य किया जा रहा था जिसे स्थल पर जाकर कार्य बंद कराया गया तथा सामान जप्त किया गया।

       इसके बाद पड़ाव, स्टेशन बजरिया, रेसकोर्स रोड, गोले का मंदिर, भिण्ड रोड, पिन्टो पार्क तिराहे तक, दुग्ध डेयरी रोड, काल्पीब्रिज, 70 चौराहा, बारादरी चौराहे, सराफा बाजार, गस्त का ताजिया, राममंदिर, पुराना हाईकोर्ट, इंदरगंज, रोशनीघर रोड तक अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में व्यवस्थित कराया गया।

       अपर आयुक्त के निर्देशानुसार अजय शंकर तिवारी, बसंत बिहार व आशियाना कॉम्पलेक्स पर निर्माणाधीन टॉवर कार्य को बंद कराने के निर्देश दिये गये।

मदाखलत कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह जादौन, सहा. निरीक्षक सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, दरोगा श्यामसुंदर शर्मा व विजय माहौर दलबल सहित समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ कार्यवाही में उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: