निगमायुक्त द्वारा घर-घर जाकर कचरा संग्रहण की जानकारी ली
ग्वालियर दिनांक 05 जुलाई 2008- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज प्रात: मुरार क्षेत्र में उपायुक्त मुरार डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव एवं कचरा प्रबंधन अधिकारी अतिबल सिंह यादव के साथ मुरार क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों पर घर-घर से कचरा संग्रहण, नाला सफाई, पार्क इत्यादि का निरीक्षण किया। निगमायुक्त सर्वप्रथम क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 8 पर निरीक्षण करने पहुंचे, जहां अल्पना टॉकीज के सामने बनी निगम मार्केट के व्यवसाईयों द्वारा क्षेत्र में शौचालय न होने से नागरिकों द्वारा पार्क में शौच किये जाने की शिकायत की गई।
निगमायुक्त द्वारा इस समस्या से निबटने के लिये क्षेत्र में जनभागीदारी से शौचालय बनाये जाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर अल्पना टॉकीज के सामने कार्यरत चिकित्सक डॉ. भटनागर द्वारा स्थान उपलब्ध कराने पर दुकान संघ की ओर से शौचालय बनाने की सहमति दी गई। निगमायुक्त द्वारा डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव को निर्देश दिये कि वे स्थान उपलब्ध कराये ताकि शौचालय का निर्माण हो सके ।
इसके पश्चात निगमायुक्त द्वारा सूर्यनगर, रिवरव्यू कॉलोनी, सी.पी. कॉलोनी में घर-घर जाकर कचरा प्रबंधन के कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में गृहणियों से घंटी बजाकर जानकारी प्राप्त की। सूर्यनगर में एस.बी.एस. चौहान के निवास पर एकत्रित कॉलोनिवासियों ने बताया कि उनके यहां प्रतिदिन कचरा उठाने वाले सी.डी.सी. के कर्मचारी आते हैं किन्तु वे घण्टी बजाते हुये निकलते हैं। डॉ. पी.एस. चौहान रिवरव्यू कॉलोनी निवासी द्वारा शिकायत की गई कि पिछले 10 दिन से कचरा प्रबंधन के अधिकारी कचरा उठाने नहीं आ रहे हैं। इसी कॉलोनी की जूही उपाध्याय द्वारा बताया गया कि सप्ताह में एक-दो बार कचरा प्रबंधन के कर्मचारी कचरा उठाने आते हैं। निगमायुक्त द्वारा मौके पर उपस्थित कचरा प्रबंधन अधिकारी को निर्देश दिये कि कल से सभी क्षेत्रों में प्रतिदिन कचरा उठाने वाले कर्मचारियों को भेजा जाये तथा सहायक आयुक्त समय-समय पर विभिन्न कॉलोनियों में जाकर नागरिकों से कचरा उठाने वाले कर्मचारियों के विषय में माहिती लें।
निगमायुक्त द्वारा इसके पश्चात क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6 अंतर्गत वार्षिक टेण्डर पध्दति से नाला सफाई के कार्य का निरीक्षण किया गया तथा चल रहे कार्य पर संतोष व्यक्त किया गया। निगमायुक्त द्वारा ठाटीपुर क्षेत्र के गोविन्दपुरी, दर्पण कॉलोनी, ठाटीपुर बैरक क्षेत्र में कचरा प्रबंधन की जानकारी के लिये घर-घर जाकर नागरिकों से जानकारी प्राप्त की। इस क्षेत्र में कचरा प्रबंधन कम्पनी सी.डी.सी. के किसी भी कर्मचारी द्वारा घर से कचरा उठाये जाने की सूचना प्राप्त नहीं हुई। क्षेत्राधिकारी श्री पाठक से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि अभी तक इस क्षेत्र में सी.डी.सी. कम्पनी द्वारा अपने स्वच्छता दूत तेनात नहीं किये गये हैं परिणामस्वरूप क्षेत्राधिकारी के स्टाफ द्वारा प्रतिदिन ढेरियों से कचरा उठाया जा रहा है। निगमायुक्त द्वारा मौके पर उपस्थित कचरा प्रबंधन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस क्षेत्र में शीघ्र ही कचरा प्रबंधन कम्पनी के स्वच्छता दूत लगाये जाये यदि कम्पनी द्वारा तीन दिवस के अंदर घर-घर से कचरा संग्रहण का कार्य नहीं किया जाता है तो कम्पनी के विरूद्व मुताबिक अनुबंध कार्य न करने पर कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।
उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा निगमायुक्त को अवगत कराया गया कि क्षेत्र में पी.एच.ई. प्रोजेक्ट की सीवर लाईनों में रूकावट होने की सर्वाधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। नागरिकों द्वारा प्राप्त 80 प्रतिशत शिकायतें सीवर प्रोजेक्ट के चैम्बरों के उफनने की हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीवर प्रोजेक्ट के अधिकारियों को अनेक बार पत्र लिखकर स्थिति पर नियंत्रण पाने हेतु अनुरोध किया जा चुका है।
निगमायुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि समस्त उपायुक्त प्रतिमाह अपने क्षेत्रांतर्गत विभिन्न विभागों की समीक्षा करेंगे जिनमें उपायुक्त क्षेत्रों से संबंधी जनकार्य विभाग, पी.एच.ई. विभाग, पार्क, राजस्व, सम्पत्तिकर तथा क्षेत्रीय कार्यालय आदि के समस्त अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे। निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा इसके उपरांत केदारपुर स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने गये जहां उनके द्वारा शहर से एकत्रित होने वाले कचरे की मशीन पर समक्ष में तुलाई कराकर निकलने वाले रसीद इत्यादि का सूक्ष्म परीक्षण किया गया। यहीं पर निगमायुक्त द्वारा स्थापित होने वाले मिनी विद्युत सब-स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त श्याम कुमार खरे, क्षेत्राधिकारी किशोर सिंह, दर्शनलाल गुप्ता, भूषण पाठक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें