शनिवार, 5 जुलाई 2008

नंदन वन योजना के तहत फलोद्यान विकसित करें

नंदन वन योजना के तहत फलोद्यान विकसित करें

कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने की हरियाली महोत्सव एवं नंदनवन योजना की समीक्षा

ग्वालियर 4 जुलाई 08 । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जिले के चारों जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि नंदनवन योजना के कॉनसेप्ट के अनुसार फलोद्यान खेत में ही विकसित होना चाहिये । इस योजना में एक भी पेड़ खेतों की मेढ़ पर नहीं लगाया जाये । सभी सीईओ नंदनवन योजना को गंभीरता के साथ लेते हुये लक्ष्यों के अनुरूप हितग्राहियों का चयन करें । श्री त्रिपाठी आज जिला पंचायत में हरियाली महोत्सव और नंदनवन योजना की समीक्षा कर रहे थे । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

       बैठक में समीक्षा के दौरान घाटीगांव के सीईओ श्री शुक्ल द्वारा नंदन वन योजना के कानसेप्ट के अनुसार कार्य नहीं करने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर ने दिये। इस योजना में 17 लाख पौधे अगले सप्ताह तक लगाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये ।

       कलेक्टर ने कहा कि हरियाली महोत्सव के तहत 14 लाख और रतनजोत (जेट्रोफा) के 17 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है । इस समय पौध रोपण के लिये अनुकूल समय है । इस मौसम में लक्ष्य के अनुरूप पौधों का रोपण किया जावे । उन्होंने कहा कि जेट्रोफा खेत की मेढ़ तालाबों के किनारों पर भी लगाये जा सकते हैं ।

       समीक्षा के दौरान मुरार सीईओ ने बताया कि हरियाली महोत्सव के तहत 5 पंचायतों में 5 हजार पौधे लगाने की प्लानिंग की गई है । नंदनवन योजना में 17 हजार गङ्ढे खोदे गये हैं । जेट्रोफा के 35 हजार से अधिक पौधे लगाने के लिये 19 ग्राम पंचायतों में स्थल चयनित किया है । घाटीगांव सीईओ ने बताया कि हरियाली महोत्सव के तहत 59 ग्राम पंचायतों के तहत 7 प्रोजेक्ट तैयार किये गये हैं । इसके तहत 3842 गड़ढे खोदे गये हैं । डबरा सीईओ ने बताया कि 13 ग्राम पंचायतों में 3 हजार जेट्रोफा के पौधे लगाने, हरियाली महोत्सव के तहत  8 ग्राम पंचायतों में 6600 और नंदनवन योजना में 3280 गङ्ढे खेदे गये हैं । भितरवसार सीईओ ने बताया कि 9 पंचायतों में 5 हजार जेट्रोफ और हरियाली महोत्सव के तहत 8 पंचायतों में 55 हजार से अधिक पौध रोपण करने की प्लानिंग की गई है । नंदन वन योजना में 6 हजार 980 गङ्ढे खोदे गये हैं ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि जेट्रोफा लगाने के लिये चारों जनपदों को 4-4 लाख पौधे रोपण करने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने चारों सीईओ को जनपद स्तर पर 20-20 हजार पौधे उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। श्री शर्मा ने कहा कि नंदन वन योजना में हितग्राहियां के मनपंसद के अनुसार ही फलदार वृक्ष उपलब्ध कराये जावें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: