शुक्रवार, 4 जुलाई 2008

विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 02 जुलाई 2008-  मदाखलत दस्ते द्वारा मकान न. 113 बी.एस.एफ. कॉलोनी दीपू राठौर एवं भदौरिया निवासी- दर्पण कॉलोनी भदौरिया मार्केट के पीछे बिना स्वीकृति टॉवर निर्माण कार्य को किया जा रहा था जिसे बंद कराया गया। इसके पश्चात सुनील पाल भिण्ड रोड पर बिना स्वीकृति निर्माण कार्य को बंद कराया गया।

पड़ाव, स्टेशन बजरिया, गोले का मंदिर, भिण्ड रोड, पिन्टो पार्क रोड, 7 0 चौराहा, कोतवाली मुरार रोड, गोविन्दपुरी रोड आदि क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये । उपंयत्री क्षेत्र क्र. 4 केशव सिंह चौहान द्वारा दूरभाष पर दी गई सूचना अनुसार कार्यवाही हेतु तानसेन रोड निगम मार्केट पास इण्डस्ट्रीज टोरिया में

कम्पू, लक्कड़खाना, माधौगंज, लाला का बाजार, बाड़ा, सदर कार्यालय के सामने से फट्टे वाले, जनकगंज, हनुमान चौराहा, नई सड़क आदि क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट कराया गया।

कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी श्री सत्यपाल सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह जादौन, सहायक निरीक्षक सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, अजय सक्सैना, दरोगा श्याम शर्मा, विजय माहौर दलबल सहित समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ कार्यवाही में उपस्थित रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: