श्याम खरे दीनदयाल नगर में निगम के नोडल ऑफीसर होंगे
ग्वालियर दिनांक 15 जुलाई 2008: नगर निगम ग्वालियर को हस्तांतरित दीनदयाल नगर कॉलोनी में निगम की विभिन्न व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग तथा संचालन हेतु नगर निगम मुरार के सहा. आयुक्त श्याम कुमार खरे को आयुक्त नगर निगम डॉ. पवन शर्मा द्वारा दीनदयाल नगर का नोडल ऑफीसर नियुक्त किया है। श्री खरे प्रात: 8 से 10 बजे प्रतिदिन दीनदयाल नगर स्थित सामुदायिक भवन मंगल भवन स्थित कार्यालय में बैठेंगे तथा कचड़ा प्रबंधन सफाई विद्युत पेयजल इत्यादि संबंधित समस्त कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे।
निगमायुक्त द्वारा जारी निर्देशों में बताया गया है कि उपरोक्त समस्त विभागों के अधिकारी श्री खरे के माध्यम से प्रस्ताव तैयार कराकर उपायुक्त तथा आयुक्त नगर निगम ग्वालियर को प्रस्तुत करेंगे।
उक्त व्यवस्था दीनदयाल नगर के हस्तांतरण के उपरांत महापौर महोदय को विभिन्न क्षेत्रावासियों द्वारा की गई शिकायतों के निराकरण हेतु की गई है। महापौर नगर निगम ग्वालियर द्वारा दीनदयाल नगर को आदर्श कॉलोनी के रूप में विकसित करने के निर्देश निगमायुक्त को दिये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें