बुधवार, 16 जुलाई 2008

नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन आज

नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन आज

ग्वालियर दिनांक 15 जुलाई 2008: पीठासीन अधिकारी इंजीनियर विनोद अष्टैया की अध्यक्षता में प्रांरभ हुआ । आज के सम्मेलन में वर्ष 2008 के मौलिक कार्यों, 10 हजार नागरिकों को एकीकृत सामाजिक वृध्दावस्था पेंशन देने, निगम की विज्ञापन एवं होर्डिंग नीति स्वीकार करने, चिड़ियाघर तथा कम्प्यूटराईजेशन हेतु प्रस्तुत जांच रिपोर्ट, सदन के विचारार्थ प्रस्तुत करने, साहूकारी संशोधन अधिनियम सर्विस टैक्स आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर परिषद द्वारा चर्चा कर निर्णय लिये गये। सभा का संचालन प्रभारी सचिव बद्रीनारायण शुक्ला द्वारा किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: