अतिबल सिंह यादव द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय क्र.12 का निरीक्षण
ग्वालियर दिनांक 15 जुलाई 2008: अतिबल सिंह यादव, स्वास्थ्य अधिकारी (कचरा प्रबंधन) द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 12 के अंतर्गत आने वाले वार्डों के एक दर्जन सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित रजिस्टर चैक करने पर पाया गया कि सहायक दरोगा द्वारा कुछ कर्मचारियों को छोड़ा गया है व उनके कार्य पर उपस्थित हुये बिना उपस्थिति अंकित की जा रही है व उसके द्वारा सफाई व्यवस्था में भी लापरवाही वर्ती जा रही है। अत: उक्त समस्त दरोगा के निलंबित किये जाने का प्रस्ताव भिजवाया गया साथ ही छुटे हुये कर्मचारियों को अन्य क्षेत्रीय कार्यालय पर स्थानांतरण किया गया।
क्षेत्राधिकारी, वरिष्ठ दरोगा व दरोगा के साथ निरीक्षण करने पर, तीनों वार्डों के गली/मौहल्ले में छोटी-छोटी ढेरियां, सी.डी.सी. के कर्मचारियों से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह जनवरी से ही क्षेत्राधिकारी, दरोगा व वरिष्ठ दरोगा के कहने पर छोटी-छोटी ढेरियां उठा रहे हैं। स्पष्ट निर्देश देने के बावजूद सी.डी.सी. कर्मचारियों से ढेरियां भरवाने पर कार्य लिया जाने के कृत्य में उनकी एक-एक वेतन वृध्दियां, असंचयी प्रभाव से रोकने का नोटिस जारी किया गया तथा उनको हिदायत दी गई कि सात दिन पश्चात स्थिति में सुधार न लाये जाने की दशा में वेतन वृध्दियां असंचयी प्रभाव से रोकने के लिये प्रस्तावित किया जावेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें