मुख्यमंत्री का विमानतल पर स्वागत
ग्वालियर, 15 जुलाई 08/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रात: करीबन 10 बजे सपत्नीक ग्वालियर विमान तल पर पधारे । विमाल तल पर महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा, विधायक श्री ध्यानेन्द्र सिंह, मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अनुराग बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी एवं श्री मधुसूदन भदौरिया सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया । इस अवसर पर संभाग आयुक्त डॉ.कोमल सिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्री डी.एस.सेंगर,जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी व पुलिस उप महा निरीक्षक श्री आदर्श कटियार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ग्वालियर विमालतल पर थोड़ी देर रूकने के पश्चात हेलीकॉप्टर द्वारा भिण्ड जिले में स्थित रावतपुरा सरकार के लिए रवाना हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें