शनिवार, 5 जुलाई 2008

उपनगरीय कार्यालय ग्वालियर में सहायक आयुक्त द्वारा बैठक ली गई

उपनगरीय कार्यालय ग्वालियर में सहायक आयुक्त द्वारा बैठक ली गई

ग्वालियर दिनांक 03 जुलाई 2008- उपनगरीय ग्वालियर क्षेत्र के सहायक आयुक्त गुलाबराव काले द्वारा जलप्रदाय के सहायकयंत्रियों की पानी वितरण के संबंध में सभी समीक्षा की जिसमें यह निर्देश दिये गये कि प्रात: 10 बजे तक रक्कास टंकी भर दी जावे एवं डेली भरने के बाद पानी ओवरफ्लो डिस्ट्रीब्युशन वितरण नालिकाओं में दिया जावे। पिछली दो सप्लाईयों में न्यू प्लांट के दो ही पंप चल रहे थे तीसरा पंप भी चलाकर बाई पास के माध्यम से पानी दिये जावे। रमेश खेतान कर्मचारी की डयूटी जलप्रदाय मोतीझील पर लगाई जावे, सभी उपयंत्री केवल जलप्रदाय समय में अपने-अपने क्षेत्र की जलप्रदाय व्यवस्था बनाने हेतु अपने निर्देशन में बाल्ब ओपरेट आदि कार्य करने के निर्देश दिये गये। ओल्ड प्लांट पर भी समय से पंप चलाया जावे ताकि रक्कास टंकी का लेवल मेन्टन किया जावे।

राजस्व वसूली उपनगर ग्वालियर के प्रभारियों की बैठक के दौरान निर्देश दिये गये कि वह अपने-अपने क्षेत्र में खड़े ठेले वालों को हॉकर्स जोन में व्यवस्थित कराये एवं यातायात में बाधक बन रहे ठेले वालों को मदाखलत से हटवाये जावे। ठेले वालों द्वारा निरंतर यह शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि बाजार वसूली ठेकेदार रेट से अधिक पैसा ले रहा है । राजस्व वसूली प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से ठेले वालों की चैकिंग करें अगर ठेकेदार द्वारा रेट से अधिक वसूली करता पाये जाये तो उसके विरूद्व संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जावे एवं इससे विभाग को भी अवगत करावें जिससे संबंधित ठेकेदार के विरूद्व कार्यवाही की जा सके। हरिमोहन शर्मा राजस्व वसूली प्रभारी सूचना के बाद भी मीटिंग में उपस्थित न होने के कारण उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।

समीक्षा के दौरान राजस्व वसूली प्रभारी उत्तम जखेनिया, दीवान सिंह परमार, नारायणदास गौड़, मोतीझील संधारण खण्ड क्र. 2 के सहायकयंत्री आलोक शुक्ला एवं उपयंत्री बी.एल. मिश्रा, सहायकयंत्री एम.एल. शर्मा दीपक उपाले, अजय वर्मा आदि शामिल थे । 

 

कोई टिप्पणी नहीं: