आपदा प्रबन्धन: संभाग आयुक्त द्वारा मुस्तैद रहने के निर्देश
जिला | जिले की औसत सामान्य वर्षा | गत वर्ष कुल औसत वर्षा | गत वर्ष 2007 में आज दिनांक तक हुई वर्षा | दिनांक 1 जून08 से गत दिनांक तकहुई वर्षा | आज दिनांक की वर्षा | दिनांक 1 जून 08 से आज दिनांक हुई कुल वर्षा | सामान्य वर्षा का प्रतिशत |
ग्वालियर | 751.2 | 455.9 | 88.8 | 270.4 | 7.0 | 277.4 | 36.9 |
शिवपुरी | 816.3 | 537.6 | 109.6 | 420.0 | 13.0 | 433.0 | 53.0 |
गुना | 1053.5 | 734.6 | 113.6 | 332.9 | 12.7 | 345.6 | 32.8 |
दतिया | 742.9 | 536.6 | 119.0 | 327.0 | 5.7 | 332.7 | 44.8 |
अशोकनगर | 882.0 | 719.2 | 119.3 | 552.8 | 19.5 | 572.3 | 64.9 |
ग्वालियर 1 जुलाई 08 । संभागायुक्त ग्वालियर डा. कोमल सिंह ने आज एस.ए.एफ, सेना, बी.एस.एफ, फायर ब्रिगेड, सिंचाई,चिकित्सा, शिक्षा, वन, विद्युत, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय सहित महत्वपूर्ण विभागों के संभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आपदा प्रबंधन की दृष्टि से मुस्तैद रहने के निर्देश दिये । संभागायुक्त ने कहा कि इस वर्ष प्रारंभ से ही अच्छी वर्षा हो रही है । कहीं कहीं तो अभी से बांध भरने लगे हैं । उन्होंने ताकीद किया कि बांध से जल छोड़ने की स्थिति में कम से कम 12 घंटे पूर्व सूचना दी जावे ताकि संबंधित क्षेत्र के नागरिक सावधान हो सकें। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को वर्षाजन्य रोगों, पेयजल, प्रदूषण तथा बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिये तैयार रहने का भी इशारा किया ।
उल्लेखनीय है कि यह आपदा प्रबंधन की तीसरी बैठक थी । संभागायुक्त इसके पूर्व संभाग के सभी जिला कलेक्टरों तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों की इस दिशा में पृथक-पृथक से बैठकें लेकर उन्हें माकूल बंदोबस्त करने की हिदायतें दे चुके हैं ।
आज की इस आपदा प्रबंधन की बैठक में एसएएफ के आई.जी. श्री के सी वर्मा, मुरार छावनी के सैन्य अधिकारी कर्नल एच वी कौशल, बीएसएफ टेकनपुर के कमांडेंट श्री वीरेन्द्र सिंह, उपायुक्त सुश्री शशिकला खत्री, मुख्य अभियंता विद्युत श्री गुप्ता, वन संरक्षक श्री आर बी सिन्हा, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें डा एस के मीना, अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आर एल एस मौर्य, तथा इन्चार्ज तिघरा बांध सहित सबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।
संभागीय समिति द्वारा चिकित्सा प्रतिपूर्ति प्रकरणों का निराकरण
ग्वालियर 1 जुलाई 08 । राज्य के भीतर गठित प्रायवेट चिकित्सा संस्थाओं में शासकीय सेवकों द्वारा करवाये गये इलाज पर चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति संबंधी संभागीय समिति की बैठक में आज संभागायुक्त डा. कोमल सिंह की अध्यक्षता में चार प्रकरणों पर विचार किया गया । समिति ने सहायक प्रध्यापक श्री मोहन सिंह विमल की स्व. पुत्री के कैंसर रोग उपचार के प्रकरण में 80 प्रतिशत तथा श्री राजेन्द्र भार्गव के प्रकरण में हृदय उपचारार्थ व्यय राशि को स्वीकृत कर दिया । समिति ने सहायक प्राध्यापक श्री उदय कुमार डोलस के पेसमेकर उपचार प्रकरण को शासन के समक्ष विचारार्थ प्रेषित करने का निर्णय लिया । चौथा प्रकरण ऐसे प्रायवेट चिकित्सालय में करवाये गये उपचार का था, जो शासकीय कर्मचारियों के उपचार हेतु अधिकृत नहीं है को समिति द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया । बैठक में उपायुक्त सुश्री शशिकला खत्री , संयुक्त संचालक चिकित्सा डा एस के मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना शिंगवेकर, प्रतिनिधि डीन मेडीकल कालेज डा. जयंत वले तथा संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा श्री आर एस चौहान उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें