संभाग में सवा पांच लाख हेक्टर में खरीफ फसलों की बोनी
संभाग में वर्षा की स्थिति (वर्षा मि.मी में) | ||
जिला | 1 जून से 30 जून 08 तक वर्षा | गत वर्ष 1 से 30 जून 07तक वर्षा |
ग्वालियर | 280 | 88.8. |
शिवपुरी | 452.5 | 111.0 |
गुना | 345.6 | 118.0 |
अशोकनगर | 577.8 | 123.6 |
दतिया | 332.7 | 120.7 |
ग्वालियर 3 जुलाई 08 । ग्वालियर संभाग में खरीफ कार्यक्रम 2008 के तहत अभी तक 5 लाख 14 हजार 500 हेक्टर क्षेत्र में खरीफ की विभिन्न फसलों की बोनी की जा चुकी है । जबकि संभाग में इस वर्ष 8 लाख 20 हजार 700 हेक्टर क्षेत्र में खरीफ की विभिन्न फसलें लेने का लक्ष्य निर्धारित किया है ।
किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के संयुक्त संचालक श्री जे एस यादव ने बताया कि संभाग में खरीफ फसलों की बोनी के तहत सर्वाधिक शिवपुरी जिले में 1 लाख 85 हजार 3 00 हेक्टर क्षेत्र में बोनी हो चुकी है जो लक्ष्य का 71 प्रतिशत है । ग्वालियर में 29 हजार 400 हेक्टर क्षेत्र में जो लक्ष्य का 25 प्रतिशत है , गुना में 1 लाख 65 हजार 400 हेक्टर क्षेत्र में जो लक्ष्य का 75 प्रतिशत है , अशोकनगर जिले में 1 लाख 19 हजार 400 हेक्टर क्षेत्र में जो लक्ष्य का 84 प्रतिशत है और दतिया जिले में 14 हजार 965हेक्टर क्षेत्र मे खरीफ फसलों की बोनी चुकी है जो लक्ष्य का 21 प्रतिशत है ।
संयुक्त संचालक ने बताया कि ग्वालियर जिले में मुख्य रूप से ज्वार 8 हजार 500 हेक्टर क्षेत्र, बाजरा 8 हजार हेक्टर में और तिल 7 हजार 300 हेक्टर क्षेत्र बोया जा चुका है । शिवपुरी जिले में मक्का 22 हजार 300 हेक्टर क्षेत्र में, मूंग 15 हजार 500 हेक्टर क्षेत्र में, मूंगफली 65 हजार हेक्टर क्षेत्र में और सोयाबीन 70 हजार हेक्टर क्षेत्र में बोनी की गई है । गुना जिले में मक्का 12 हजार हेक्टर में, सोयाबीन 1 लाख 39 हजार 700 हेक्टर क्षेत्र में , अशोकनगर में ज्वार 7 हजार 500 हैक्टर में, मक्का 6 हजार 500 हेक्टर, उड़द 25 हजार 300 हेक्टर में, सोयाबीन 60 हजार हेक्टर क्षेत्र में बोनी की गई । संभाग के दतिया जिले में मूंगफली 4 हजार 100 हेक्टर क्षेत्र में तिल 7 हजार 200 हेक्टर क्षेत्र में बोनी की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें