दतिया के एरई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मृत्यु
कलेक्टर द्वारा प्रत्येक मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रूपये स्वीकृत
ग्वालियर 2 जुलाई 08 । दतिया से 15 किलोमीटर दूर एरई गांव के पांच लोगों की आज आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई । घटना की खबर मिलते ही तत्काल कलेक्टर श्री पी जी गिल्लौरे घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया ।
कलेक्टर श्री गिल्लौरे ने बताया कि एरई गांव के पांचों लोग जंगल में जानवर चराने के लिये गये थे, इसी दौरान तेज बारिश होने पर पानी से बचने के लिये पांचों लोग एक पेड़ के नीचे खड़े हो गये तभी आकाशीय बिजली गिरने से पांचों लोग इसकी चपेट में आये गये और पांचों की मौके पर ही मृत्यु हो गई । कलेक्टर ने बताया कि राजस्व परिपत्र अधिनियम 6(4) के तहत प्रत्येक मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रूपये की राहत राशि स्वीकृत की जा रही है । फिलहाल पांचों मृतकों की अन्त्येष्टी के लिये परिजनों को तात्कालिक राहत के रूप से 3-3 हजार रूपये की राशि प्रदाय की गई है । मृतकों में प्रतिपाल पुत्र दयाराम 30 वर्ष, संतोष पुत्र किसनलाल 35 वर्ष, प्रभूराम पुत्र रामसेवक 35 वर्ष, अशोक पुत्र ज्ञान सिंह 20 वर्ष और हरिमोहन पुत्र प्रकाश 15 वर्ष शामिल हैं । पांचों लोधी जाति के बताये गये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें