शुक्रवार, 4 जुलाई 2008

निर्माण एजेन्सी विकास कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुये निर्धारित समय-सीमा में कार्यों को पूर्ण करें

निर्माण एजेन्सी विकास कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुये निर्धारित समय-सीमा में कार्यों को पूर्ण करें

कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत चल रहे  विकास कार्यों का निरीक्षण किया

ग्वालियर 2 जुलाई 08 । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने ग्वालियर नगर में पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुये सभी निर्माण एजेन्सियों को विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुये कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने को कहा है । निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने हुजरात कोतवाली पर कोई 72 करोड़ रूपये की लागत से प्रस्तावित माधव प्लाजा स्थल का निरीक्षण किया । माधव प्लाजा के निर्माण के लिये थ्री-बेसमेंट पार्किंग के निर्माण की स्वीकृति राज्य शासन से प्राप्त हई है । इसमें लगभग 300 दुकानें, 16 आफिस, रेस्टॉरेंट, एक मल्टीप्लेक्स तथा चार सौ कार रखने की क्षमता वाली पार्किंग का निर्माण प्रस्तावित है। मौके पर पशुपालन विभाग की विभिन्न प्रयोगशालाओं का कलेक्टर ने निरीक्षण करते हुये इन्हें अन्य स्थानों पर स्थानांतरित करने के लिये पशुपालन विभाग के संयुक्त संचालक को निर्देशित किया । कलेक्टर ने निर्माण एजेन्सी ग्वालियर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से अभी तक की प्रगति की जानकारी प्राप्त की ।

       इसके पूर्व कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जड़ेरूआ पर लगभग साढ़े 5 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले 50एमएलडी वाले ट्रीटमेंट प्लांट स्थल का मुआयना किया । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कराये जाने वाले इस कार्य के टेंडर की कार्यवाही कर ली गई है । एक माह बाद कार्य शुरू कर दिया जायेगा । कलेक्टर ने कालपी ब्रिज के चौड़ीकरण निर्माण कार्य का अवलोकन करते हुये चौड़ीकरण कार्य के तहत ही पुराने पुल की आवश्यक मरम्मत करने तथा पुल पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिये लोह की रेलिंग लगाने के भी निर्देश दिये । लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे इस कार्य की लागत पौने दो करोड़ रूपये से अधिक बताई गई है ।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने नारायण बिहार कालोनी में बन रही कृषि उपज मंडी का अवलोकन करते हुये निर्माण कार्यों में आ रही बाधाओं को तत्काल दूर करने के निर्देश दिये । लगभग 3 करोड़ रूपये की लागत से कराये जा रहे निर्माण कार्यों में मंडी की बाउंड्रीवाल करके उसे कवर्ड करने के साथ मंडी के लिये सड़क एवं आफिस बनाने का प्रस्ताव है । मंडी निर्माण कर रही निर्माण एजेन्सी मंडी बोर्ड के कार्यपालन यंत्री श्री डी एल गौड़ ने बताया कि नावार्ड द्वारा 25 करोड़ रूपये ट्रॉलीशेड, रेस्ट हाउस और वाटर सप्लाई के लिये प्रस्तावित किया हैं । मुरार सीपी कालोनी स्थित लोक निर्माण विभाग की वर्कशॉप की भूमि पर ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जाने वाली आवासीय कालोनी का भी स्थल निरीक्षण कलेक्टर ने किया । लगभग 28 करोड़ रूपये की इस योजना के लिये यहां 80 एमआईजी और एचआईजी आवासी फ्लेट बनाये जायेंगें । इसके अलावा यहां शॉपिंग काम्पलेक्स का भी निर्माण किया जायेगा । कलेक्टर ने सभी साइडों का निरीक्षण कर निर्माण एजेन्सी को आवश्यक निर्देश दिये । ट्रिपल आईटीएम के पीछे लगभग 9 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से बनाये जा रहे सीवेज पपिंग स्टेशन का भी कलेक्टर ने निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता को देखा ।  90 एमएलडी क्षमता वाले इस सीवेज पंपिंग स्टेशन के निर्माण में लगभग सवा वर्ष का समय और लगेगा । सीवेज पम्ंपिग के स्टेशन पर इन्लेट चेम्बर, मीडियम स्कीन और कन्ट्रोल रूम बनाये जा रहे हैं । कलेक्टर ने इस योजना के तहत डाली जा रही पाइप लाइन का भी निरीक्षण किया । कलेक्टर ने मौके पर पम्ंपिग स्टेशन के साथ पाइप लाइन के किनारे वृक्षारोपण करने के भी निर्देश दिये ।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने स्टोन पार्क का निरीक्षण करते हुये कहा कि स्कीम में बड़े-बड़े पत्थर व्यवसाइयों को जोड़ने की कार्यवाही तत्काल की जाकर उनकी सूची प्रस्तुत की जाये । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने स्टोन पार्क पर बड़े पैमान पर वृक्षारोपण की संभावना को देखते हुये निर्माण एजेन्सी एकेव्हीएन को 10 हजार पौधे लगाने की प्लानिंग करने पर जोर दिया । स्टोन पार्क के कार्यों पर लगभग 4 करोड़ 34 लाख रूपये व्यय किये गये हैं ।

       कलेक्टर ने फूलबाग बारादरी पर वोट क्लब के लिये चल रहे निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया । कलेक्टर ने निर्माण एजेन्सी जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों को कराये जा रहे निर्माण कार्यो को दो फेस में बनाने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि प्रथम फेस में एक करोड़ रूपये की लागत के ही काम लिये जायें । कलेक्टर ने गुरूद्वारे  पुल के चौड़ीकरण के प्रस्तावित कार्य का स्थल निरीक्षण कर मौका मुआयना किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: