श्रवण बाधित बच्चों के प्रवेश प्रारंभ
ग्वालियर 1जुलाई 08 । सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित श्रवण बधितार्थ विद्यालय ग्वालियर में नवीन शिक्षण सत्र 2008-09 के लिये श्रवण बाधित बच्चों के प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं ।
विद्यालय के अधीक्षक ने एक जानकारी में बताया कि नवीन प्रवेश के लिये बच्चे की आयु 5 से 12 वर्ष के मध्य होना चाहिये । संस्था में बधिर शिक्षा में प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा आधुनिकतम विधियों से श्रवण बाधित बच्चों को शिक्षा दी जाती है । नगर के बाहर के बच्चों को उपलब्ध सीट्स के आधार पर छात्रावास मे ंप्रवेश दिया जाता है । छात्रावास में बच्चों को भोजन, बस्त्र, बिस्तर दवाईयां आदि क नि:शुल्क व्यवस्था है । नगर के बच्चों को लाने ले जाने के लिये नि: किराये के वाहन की सुविधा उपलब्ध है । प्रवेश के इच्छुक बच्चों के संरक्षण के लिये विद्यालय अधीक्ष से सम्पर्क किया जा सकता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें