बुधवार, 16 जुलाई 2008

गरीबों की परियोजनाओं के लिये भरपूर अनुदान दिया जावेगा- मुखर्जी

गरीबों की परियोजनाओं के लिये भरपूर अनुदान दिया जावेगा- मुखर्जी

ग्वालियर दिनांक 15 जुलाई 2008: नगर निगम ग्वालियर क्षेत्र में गरीब बस्तियों में नगर निगम द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों के लिये धन की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी, उक्त आश्वासन प्रोजेक्ट उत्थान की डायरेक्टर दीप्ती गौड़ मुखर्जी द्वारा आज नगर निगम ग्वालियर में एडीबी तथा डीएफआईडी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे समीक्षा के बाद महापौर विवेक नारायण शेजवलकर तथा रविन्द्र सिंह राजपूत से चर्चा के दौरान दिया गया।

       उन्होनें कहा कि नगर निगम जिस रफ्तर से काम करेगा, डी.एफ.आई.डी. द्वारा उसी तेजी से अनुदान की राशि उपलब्ध कराता जावेगा। प्रोजेक्ट डायरेक्ट द्वारा नगर निगम द्वारा डी.एफ.आई.डी. योजना के तहत प्रशासन के विकेन्द्रीकरण की कार्यवाही की प्रशंसा करते हुये निगम के कार्य में चुस्ती लाने के लिये कर्मचारियों की हाजिरी मशीन से भरवाने तथा सफाई कर्मचारियों को वर्दी दिलाने की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये।

       उन्होनें आगे कहा कि नगर निगम द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में जो कार्य किये जा रहे हैं वह अन्य शहरों की तुलना में अपेक्षाकृत परिणाम मूलक हैं। यदि नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारी कड़ी मेहनत कर एक बार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की समुचित व्यवस्था कर लेते हैं तो ग्वालियर नगर निगम उन अधिकांश नगर निगमों के लिये उदाहरण बन जायेगा जहां अभी इस दिशा में कार्यवाही प्रांरभ ही नहीं हुई है।

निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने बैठक में नगर निगम द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजना की प्रगति की जानकारी महापौर तथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर को दी।

महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा एडीबी प्रोजेक्ट प्रभारी रविन्द्र सिंह राजपूत द्वारा सुश्री दीप्ती गौड़ मुखर्जी को आश्वासन दिया कि निगम के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा उनके विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कसर नहीं छोड़ी जावेगी, हमारा लक्ष्य है कि म0प्र0 गरीबोन्मुखी उन्मूलन योजनांतर्गत चलाये जा रहे सभी कार्यक्रम समयसीमा में पूर्ण हों। लेकिन इसके लिये आवश्यक है कि निगम को समय पर वांछित स्वीकृत अनुदान की किश्तें मिलती रहें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: