शनिवार, 28 जून 2008

लोक अदालत का आयोजन 29 जून को

लोक अदालत का आयोजन 29 जून को

लोक अदालत का शुभारंभ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री पटनायक करेंगें

ग्वालियर 27 जून 08 । आपसी सुलह समझौतों के आधार पर न्यायायीन प्रकरणों के निराकरण के लिये 29 जून को स्थाई लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर में किया जायेगा । लोक अदालत का शुभारंभ मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री ए.के. पटनायक करेंगें । शुभारंभ कार्यक्रम अपरान्ह 4 बजे से होगा । इस स्थायी लोक अदालत में लोक  उपयोगी सेवाओं से संबंधित प्रकरणों का सुलह समझौतों के आधार पर निराकरण किया जायेगा ।

       लोक अदालत में डाकतार, टेलीफोन, मोबाइल सेवा, वायु, सड़क द्वारा यात्रियों या माल के वाहन के लिये यातायात सेवा, किसी स्थापना द्वारा जनता को विद्युत प्रकाश, जल प्रदाय या सार्वजनिक मलवहन या स्वच्छता प्रणाली या अस्पताल, औषधालय और बीमा सेवाओं से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा ।

       जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला सत्र न्यायाधीन श्री थधानी ने संबंधित सेवाओं के पक्षकारों से आग्रह किया है कि वे इस लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने प्रकरणों का निराकरण करायें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: