गुरुवार, 26 जून 2008

महापौर एंव प्रभारी सदस्य लोक निर्माण समिति द्वारा हुडको से प्राप्त आर्थिक सहायता से निर्माणाधीन सडको का निरीक्षण

महापौर एंव प्रभारी सदस्य लोक निर्माण समिति द्वारा हुडको से प्राप्त आर्थिक सहायता से निर्माणाधीन सडको का निरीक्षण

ग्वालियर दिनांक 25 जून 2008 - विवेक नारायण शेजवलकर महापौर नगर निगम ग्वालियर तथा रविन्द्र राजपूत प्रभारी सदस्य मेयर इन कांउसिल नगर निगम ग्वालियर द्वारा आज नगर निगम, ग्वालियर द्वारा हुड़कों से प्राप्त ऋण से गतिशील सड़कों के निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया। महापौर तथा प्रभारी सदस्य नगर निगम के अमले के साथ आज  हनुमान टॉकीज तिराहा से एस.ए.एफ होते हुये के.आर.जी कालेज तक निर्माणधीन सडक का निरीक्षण करने गये। निरीक्षण्ा के दौरान चौडीकरण कार्य प्रगति पर पाया गया कार्य में टैलीफोन तथा इस रोड पर आने वाले तिराहे जैसे, सिन्धीं कालोनी तिराहा, हनुमान टॉकीज तिराहा गुडागुडी रोड तिराहा कस्तूरबा चौराहा एंव के.आर.जी कालेज तिराहा आदि में  विकास एंव सोन्दर्यकरण के निर्देष स्थल पर उपस्थित अधिाकारियों को दिये गये। महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा ग्वालियर में 29 जुलाई को प्रस्तावित इनवेस्टर्स मीट के पूर्व गिट्टी कुटाई का कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये तथा मार्ग की प्रस्ताावित चौडाई में बाधक अतिक्रमण को हटाने के भी निर्देष दिये गये।

निरीक्षण के दौरान महापौर तथा अधिाकारियों द्वारा ट्रान्सपोर्ट नगर के पास राश्ट्रीय राजमार्ग से सागरताल होते हुये चार षहर के नाका तक के रोड का निरीक्षण किया गया। कार्य में प्रगति लाने के निर्देष दिये गये। महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा सागर ताल की षेश वाउन्ड्रीवॉल की मरम्मत तथा निर्माण निर्देष उपस्थित इंजीनियरो के दिये गये।

स्थल पर उपस्थित ठेकेदार द्वारा इस गतिशील रोड पर ए.डी.बी. परियोजना तहत पाईप बिछाये जाने के कारण रोड  निर्माण में आ रही बाधााओें को दूर करने के लिए महपौर से अनुरोधा किया गया। महापौर महोदय द्वारा पाईप लाईन बिछाने का कार्य षीध्र पूर्ण करने हेतु ए.डी.बी. प्रोजेक्ट के अधिकारियो के साथ षीध्र एक मीटिंग आयोजित करने के निर्देष दिये गये ताकि समन्वय के साथ दोनो कार्य षीध्र पूर्ण हो सके। इसके साथ ही हुडको प्रोजेक्ट मे आनंद नगर कालोनी, मस्तान बाबा की दरगाह के सामने से सागर ताल चौराहे तक लिंक रोड को सम्मिलित किये जाने के निर्देश भी महापौर महोदय द्वारा दिये गये।

विनय नगर सेक्टर 1 तिराहे से आर्दष क्लाथ मिल रोड होते हुये घोसीपुरा से रामदास घाटी रेलवे फाटक तक जो रोड हुडको योजना मे प्रस्तावित है उसमें रेलवे की संपत्ति ,लोक निर्माण की संपत्ति एंव कब्रिस्तान,मस्जिद ओर मंदिर अव्यवस्थित होने से चौडीकरण संभव नही है तथा इस मार्ग पर ट्रेफिक का दबाव  भी कम है । अत : इसके स्थान पर विनय नगर सेक्टर 1 तिराहे से जेलरोड होते हुये रामदास धाटी तिराहे तक के रोड  को षामिल करने के निर्देष दिये गये ।

रामदासघाटी रेलवे फाटक से षब्दप्रताप आश्रम, उरवाई गेट, कोटेष्वर रोड ,विनय नगर सेक्टर 3 एवं 4 पचास लाईन,विनय नगर सेक्टर 1 तिराहे तक आने वाले हुडको योजनान्तर्गत निर्माणाधीन सडक का निरीक्षण किया गया तथा इस रोड पर स्थित पुराने नाला जो जीर्णषीर्ण अवस्था मे है तथा सडक की प्रस्तावित चौडाई मे आ रहा है । उसको हटाकर नया नाला प्रस्तावित फुटपाथ के नीचे बनाये जाने के निर्देष भी महापौर तथा जनकार्य प्रभारी द्वारा अधिाकारियों को दिये गये।

इसके अतिरिक्त बहोडापुर तिराहा एवं क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 1 के पास आने वाले तिराहा का विकास एंव सोन्दर्यीकरण कराने के निर्देष दिये गये भ्रमण के समय अधीक्षण यंत्री श्री चतुर सिंह यादव, कार्यपालन यंत्री श्री दिनेष अग्रवाल, एंव सहायक यंत्री श्री प्रेमकुमार पचौरी, उपायुक्त लश्कर पूर्व अभय राजनगांवकर, उपायुक्त एवं जनसम्पर्क अधिाकारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: