गुरुवार, 26 जून 2008

नगर निगम में वर्षभर चलने वाली नाला सफाई के लिए आज मेयर इन कांउसिल अपनी स्वीकृति प्रदान की गई

नगर निगम में वर्षभर चलने वाली नाला सफाई के लिए आज मेयर इन कांउसिल अपनी स्वीकृति प्रदान की गई

ग्वालियर दिनांक 24 जून 2008- महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने आज  मेयर इन कांउसिल की बैठक के दौरान निर्देश दिये कि नाला सफाई का कार्य कल से ही प्रारंभ किया जायेगा । इसके आलावा मेयर इन कांउसिलमें एकीकृत सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन के 7 हजारं हितग्राहियों को पेंशन राशि भुगतान किये जाने की स्वीकृति का प्रकरण परिषद की ओर प्रेषित किया गया। आज की मेयर इन कांउसिल की बैठक में विज्ञापन एवं प्रदर्शन की उपलब्धियां 2007 की क्रियान्वन वार्षिक भूमि का भाड़ा तथा हॉर्डिंग की संख्या,की वार्षिक भूमि का भाडा विज्ञापन तथा अनुज्ञप्ति फीस इत्यादि का प्रकरण परिषद की स्वीकृति हेतु अग्रेषित किया गया । नई विज्ञापन की नीति में नगर निगम भूमि पर लगने वाले विज्ञापनों के लिए टेंडर किये जावेंगे तथा प्राइवेट भूमि पर लगने वाले विज्ञापनों पर शुल्क लगाया जावेंगा ।

      आज की बैठक में निगम आयुक्त के प्रतिवेदन साहूकारी लायंशेंस जारी करने की भी स्वीकृति भी प्रदान की गई । तथा दीनदयाल में विभिन्न व्लॉकों में नाली निर्माण हेतु निविदायें बुलाये जाने की स्वीकृति भी प्रदान की गई ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: