गुरुवार, 26 जून 2008

जलकार्य प्रभारी द्वारा कचरा प्रबन्धान का निरीक्षण

जलकार्य प्रभारी द्वारा कचरा प्रबन्धान का निरीक्षण

ग्वालियर दिनांक 25 जून 2008- जलकार्य प्रभारी श्री दत्तात्रेय भालेराव द्वारा आज नगर निगम, ग्वालियर के अपर आयुक्त श्री कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया के साथ वार्ड क्रमांक 50 में घर-घर से कचरा संग्रहण न किये जाने की शिकायतों का निरीक्षण करने के लिए आज वार्ड क्रमांक 50 की विभिन्न कॉलोनियों में घर-घर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सी.डी.सी. के कर्मचारी समय पर कचरा उठाने नहीं आते। अपर आयुक्त श्री भदौरिया द्वारा कचरा प्रबन्धान अधिकारी एवं उपायुक्त अभय राजनगांवकर को निर्देश दिये कि सी.डी.सी. के कर्मचारियों की बीट में निगम का भी एक कर्मचारी शामिल किया जावे ताकि वह सी.डी.सी. स्टाफ द्वारा किये जा रहे कार्य पर निगाह रख सके। अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के उपरान्त सी.डी.सी. कम्पनी कें मैनेजर को निर्देश दिये कि वह समय पर कचरा उठाये। कचरा न उठाने की दशा में नगर निगम अपने अमले से कचरा उठवायेगा तथा ठेकेदार के ठेके के अनुबन्धा के विरुध्द कार्यवाही की जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: