रविवार, 29 जून 2008

मुख्य न्यायाधिपति श्री पटनायक आज लोक अदालत का शुभारंभ करेंगे

मुख्य न्यायाधिपति श्री पटनायक आज लोक अदालत का शुभारंभ करेंगे

लोकोपयोगी सेवाओं से संबंधित प्रकरणों का होगा निराकरण

 

                                  ग्वालियर,28 जून 2008

       राज्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री ए.के.पटनायक 29 जून को अपरान्ह 4 बजे जिला न्यायालय परिसर में लोक अदालत का शुभारंभ करेंगे । आपसी सुलह समझौते के आधार पर न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण की श्रृंखला में आयोजित की जा रही इस लोक अदालत में खासतौर पर लोक उपयोगी सेवाओं से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला व सत्र न्यायाधीश श्री एल.एच.थधानी ने संबंधित सेवाओं के पक्षकारों से इस लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण निराकृत कराने का आग्रह किया है ।

       जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अरूण प्रधान ने बताया कि लोक अदालत में डॉक तार, टेलीफोन व मोबाइल सेवा,हवाई व सड़क मार्ग से माल परिवहन तथा यात्री यातायात,विद्युत प्रकाश,जल प्रदाय,स्वच्छता प्रणाली,अस्पताल और बीमा सेवाओं सहित अन्य लोकोपयोगी सेवाओं से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: