गुरुवार, 26 जून 2008

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 25 जून 2008- मदाखलत दस्ते ने आज यूनीवर्सिटी रोड, गांधी रोड, ठाटीपुर, कुम्हारपुरा, बारादरी, चौहारा, हॉस्पीटल रोड, 7 नं. चौराहा दूध डेयरी रोड, मुरार, सर्किट हाउस मेला रोड स्टेशन बजरिया गोले का मंदिर आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमणों को हटवाया गया एवं ठेले वालों को व्ही.आई.पी. रूटों से आवारा 30 मवेशी पकड़वाकर झांसी रोड खिड़क में बन्द कराये गये। समस्त आम जनता से अनुरोधा है कि नगर में व्ही.आई.पी. आगमन होने के कारण अपने मवेशी रोड़ों पर न छोड़ें अन्यथा मवेशी पकड़वाकर खिड़क में दाखिल करायी जावेगी व जुर्माना वसूल किया जावेगा।

उपायुक्त विज्ञापन श्री राजनगांवकर साहब द्वारा मदाखलत अधिाकारी श्री सत्यपाल सिह चौहान को दूरभाष पर दिये गये निर्देशानुसार निर्माणाधीन न्यू कलेक्ट्रेट भवन के पास मुख्य मार्ग से रोड पर लगे दो होर्डिंग निकलवाए गये तथा गार्डर पीस जप्त कर लाए गये।

माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी के नगरागमन पर निर्देशानुसर एम.आई.टी.एस. कॉलेज की बाउण्ड्री के पास बैठे चार सिल-लोड़ा व्यवसाईयों को तत्काल वहाँ से हटवाने के सख्त निर्देश दिए गये।

चेतकपुरी चौराहा, माधावनगर चौराहा, महलगेट, अचलेश्वर रोड, जयेन्द्रगंज चौराहा, हाईकोर्ट रोड, दौलतगंज, लाला का बाजार, माधाौगंज, नजरबाग मार्केट, जीवाजी चौक बाड़ा आदि क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाए गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट कराया गया।

       आज की कार्यवाही में मदाखलत अधिकारी द्वय श्री सत्यपाल सिंह चौहान,      श्री दिग्विजय सिंह जादौन, सहा. निरीक्षक सुरेश शर्मा, राधोश्याम शर्मा, अजय सक्सैना, दरोगा श्यामसुंदर शर्मा एवं विजय माहौर समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: