बुधवार, 18 जून 2008

वर्षा के मौसम को ध्यान में रखते हुये सभी सार्वजनिक स्थानों पर नियमित साफ-सफाई कराई जाये

वर्षा के मौसम को ध्यान में रखते हुये सभी सार्वजनिक स्थानों पर नियमित साफ-सफाई कराई जाये

ग्वालियर दिनांक 17 जून 2008- वर्षा का मौसम प्रारम्भ हो चुका है इसको देखते हुये डॉ. अतिबल सिंह यादव द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे उनके क्षेत्रो के अंतर्गत जहाँ जहाँ भी पानी अवरूद्व हो रहा हो, उसके निकासी की समुचित व्यवस्था करावें । क्षेत्र मे सभी नालियों की नियमित सफाई करवाई जावे। सभी सार्वजनिक शौचालय की नियमित फिनाइल डलवाकर धुलाई करवाई जावें। सभी कचरे का जमाव न होने दिया जावें । कचरेठियों से कचरा व कन्टेनरों को उठवाने की नियमित व्यवस्था करायेंगे । पानी जमाव वाले स्थानों से पानी के निकासी की व्यवस्था करवाऐंगे व भरे पानी मे (ठहरा पानी) आदि में जला हुआ ऑयल डलवायेंगे, जिससे मच्छर पैदा न हो नगर निगम द्वारा प्रत्येक दुकान/संस्थान से प्रतिदिन कचरा लेने की व्यवस्था कचरा प्रबंधन ठेकेदार को सौपी गई है। ठेकेदार द्वारा इस कार्य हेतु स्वच्छतादूत लगाये गये है। प्रत्येक दुकान/संस्थान के संचालक अपने-अपने संस्थानों पर गीले व सडे ग़ले कचरे के लिये नीले डिब्बे व सूखे कचरे के लिये पीले डिब्बे की व्यवस्था रखेंगे तथा स्वच्छतादूत के आने पर सारा कचरा स्वस्छतादूत को ही देवेंगे तथा किसी कारण से स्वच्छतादूत के न आने पर कचरा निगट के कचरे ठिये अथवा कन्टेनर में ही कचरा डालेंगे । कचरा किसी भी दशा में रोड़ पर नही डाला जावेगा ।

       सभी नर्सिग होम/क्लीनिक व अस्पताल के संचालकों को भी निर्देशित किया जाता है कि वे मेडीकल वेस्ट को इन्सीनेटर के माध्यम से कचरे का डिस्पोजल करवायेंगे तथा प्रतिदिन किये गये डिस्पोजल की मासिक रिपोर्ट अधोहस्ताक्षर -कर्ता के कार्यालय में भिजवायेंगे । क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी सभी होटल, हलवाई, रेस्टोरेन्ट व नर्सिगहोमाें पर सतत् निगरानी रखेंगे कि उनके संस्थानों का कचरा किसी भी दशा में रोड पर न डालने पावें । सभी नागरिकों से भी अपील की जाती है कि उनके आस-पास के क्षेत्रों में जहां भी पानी अवरूद्व हो रहा हो कचरा न उठ रहा हो अथवा संक्रामक रोग फैलने की सम्भावना हो तो, उसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोल रूप पर देंगे। कन्ट्रोल रूम पर दूरभाष क्रमांक स्वास्थ्य विभाग- 2438341 तथा कचरा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम 97550-98065 पर सूचना दी जा सकती है । इसी प्रकार पानी भरने की स्थिति व बाढ़ की स्थिति में बाढ़ नियंत्रण हेतु फायर बिग्रेड मुख्यालय रूप सिंह स्टेडियम पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। कचरा फैलाने व शहर गंदा करने वालों पर जुर्माना भी लागू हो चुका है, अत: शहर को क्लीन ग्वालियर ग्रीन ग्वालियर बनाने में सहयोग करें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: